Delhi Government Free Surgery Scheme 2021-दिल्ली फ़्री सर्जरी योजना 2021 – New Bharat Yojna

Delhi Government Free Surgery Scheme 2021-दिल्ली फ़्री सर्जरी योजना 2021

Delhi Government Free Surgery Scheme 2021-दिल्ली फ़्री सर्जरी योजना 2021

दिल्ली सरकार ने फिर से दिल्ली वासियों के लिए एक नया सौग़ात लेकर आई है Delhi Government Free Surgery Scheme 2021-दिल्ली फ़्री सर्जरी योजना 2021 इस योजना के तहत दिल्ली सरकार ने एलान किया है की दिल्ली के हर नागरिक को निःशुल्क एलाज होगा इतना ही नहीं अगर कोई भी बिमार व्यक्ति अगर दिल्ली से है और उन्हें सर्जरी करने की ज़रूरत है
तो सरकार सबसे पहले सरकारी हॉस्पिटल भेजेगी अगर डॉक्टर सर्जरी करने के लिए एक महिना या उस से ज़्यादा के समय देता है
तो बिमार व्यक्ति को इंतज़ार नहीं करना होगा तुरंत प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमीट होकर एलाज कराया जाएगा,
और प्राइवेट हॉस्पिटल का बिल भी सरकार ही चुकाएगी और बिल चुकाने से पहले मरीज़ से पुछा जाएगा डॉक्टर के एलाज से सुधार हुआ है कि नहीं उसके बाद कुल राशि दिल्ली सरकार अदा करेगी अगर आप दिल्ली से हैं तो आपके लिए Delhi Government Free Surgery Scheme 2021-दिल्ली फ़्री सर्जरी योजना 2021 को पुरा पढ़िए आपको बहुत कुछ लाभ होने वाला है इस योजना के तहत तो चलिए निचे के लेख से जानते हैं क्या कुछ लाभ होने वाला है।
Free surgery scheme
Image Source – Google | Image by – Sheetal 

मुफ़्त सर्जरी योजना के विशेषताएँ

दिल्ली सरकार ने वादा किया है कि किसी भी तरह की सर्जरी के चलते दिल्ली वासियों को अपने जेब से पैसे नहीं देने की ज़रूरत है सारा खर्च सरकार उठाएगी दोस्तों जब किसी भी गरीब व्यक्ति गंभीर बिमारी के चपेट में आ जाता है तो सबसे पहले उन को पैसे का चिंता होने लग जाता है कि एलाज कैसे कराएँ वैसे अभी के दौड़ में बिमार व्यक्ति का एलाज और हॉस्पिटल का खर्चा बहुत बढ़ गया है,
और खास कर के हमारे देश भारत में और इस के कारण मिडिल क्लास फ़ैमिली और उस से नीचे के गरीब परिवारों पर काफ़ी गंभीर प्रभाव पड़ता है और इस तरह के कितने वारदात ख़बरों के माध्यम से हमें सुनने में भी आता रहता है कि एलाज के लिए पैसे न होने के चलते मृत्यु हो जाता है।
इस लिए दिल्ली सरकार अरविंद केजरीवाल ने एक आयोजित समारोह में एलान कर दिया कि अब दिल्ली के कोई भी व्यक्ति गंभीर बिमारी के चलते और पैसा न होने के कारण भी एलाज करा सकते हैं वह भी निःशुल्क
हाँ दोस्तों बिल्कुल मुफ़्त एलाज संभव है दिल्ली वासियों के लिए अगर आप दिल्ली के हैं और आप Delhi Government Free Surgery Scheme 2021-दिल्ली फ़्री सर्जरी योजना 2021 के भागीदार बनना चाहते हैं तो नीचे दिये गए सारी जानकारी अच्छे से पढ़ें अगर एक बार के पढने से समझ में न आए तो दोबारा पढ़ें अगर फिर नहीं समझ सकें कि इस योजना का लाभ कैसे लें तो नीचे कमेंट करके हम से संपर्क करें आपको पुरी जानकारी दिया जाएगा।

फ़्री सर्जरी योजना दिल्ली 2021

दिल्ली में मुफ़्त सर्जरी प्रक्रिया एसी है और दिल्ली सरकार का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति सर्जरी कराने के लिए सरकारी हॉस्पिटल में जाता है तो पुरी कोशिश होगी की एक महीने के भीतर ही मरीज़ों का सर्जरी हो जाए,

दुर्भाग्यवश अगर सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर एक महिना से ज़्यादा का समय देता है तो मरीज़ को प्राइवेट हॉस्पिटलों में एडमीट किया जाएगा ताकि फ़ौरी तौर पर मरीज़ों का सर्जरी हो और स्वस्थ हो सके प्राइवेट हॉस्पिटलों का खर्चा भी सरकार ही अदा करेगी।

से भी पढ़ें:- दिल्ली विधवा पेंशन योजना 

एक्सीडेंट्स व्यक्ति का तुरंत एलाज होगा

दिल्ली सरकार ने यह भी एलान किया है कि अगर कोई व्यक्ति वाहन से एक्सीडेंट्स जैसा दुर्घटना होता है या आग लगने के कारण कोई व्यक्ति आग से झुलस जाता है या फिर एसिड अटैक जैसे पड़िता महिलाओं को दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में एडमीट कराया जाएगा,

दिल्ली में इस तरह के घटना को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा था के एक्सीडेंट्स जैसे अगर दुर्घटना होती है तो इसका ज़िम्मेदारी सरकार को उठानी पड़ेगी।

Free Surgery Yojana Required Documents

अगर दिल्ली के कोई भी व्यक्ति Delhi Government Free Surgery Scheme 2021-दिल्ली फ़्री सर्जरी योजना 2021 का लाभ लेना चाहते हैं तो लाभार्थी का आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर ID कार्ड/राशन कार्ड इत्यादि का होना आवश्यक होगा।

मुफ़्त सर्जरी योजना दिल्ली के पात्रता

लेख के द्वारा दिये गये दुर्घटना अगर दिल्ली में घटीत होती है तो दिल्ली सरकार उन मरीज़ों को एलाज कराएगी।
दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को दिल्ली का मुल्य निवासी होना अवश्य होगा।
अगर किसी दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति का उम्र 18 वर्ष से कम है तो लाभार्थी के माता-पिता का वोटर कार्ड जैसे दस्तावेज़ों की ज़रूरत पड़ेगी।
इस योजना का भी लाभ लें :- झुग्गी झोपड़ी योजना दिल्ली 

List Of Private Hospital प्राइवेट हॉस्पिटलों का लिस्ट

दिल्ली सरकार द्वारा सर्जरी मरीज़ों के लिए कुल 52 हॉस्पिटलों का चयन किया गया है और लम-सम 30 क़िस्म के सर्जरी का एलाज मुफ़्त करेगी सरकार तो आइये जानते हैं वह 30 सर्जरी कौन-कौन से हैं।

  1. कैंसर के इलाज के लिए सर्ज
  2. बवासीर जैसे बीमारियों का सर्जरी
  3. सुजन वाली नसों को हटाने के लिए सर्जरी
  4. पित्ताशय निकालने के लिए सर्जरी
  5. गुर्दे के सर्जरी
  6. फ़्लैप कवर और पिलोनिडल साइनस का छाँटना
  7. परिशिष्टों को हटाने के लिए सर्जरी
  8. अंडकोस का सर्जरी
  9. चमरी की ज़्यादा बढ़ जाना उस वृद्धि को दुर करने के लिए सर्जरी
  10. कान में अगर छेद है तो छेदा को बंद करने के लिए सर्जरी
  11. नाक के पॉलीप्स
  12. नाक के अंदर कैंसर को रोकने के लिए सर्जरी
  13. ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी इत्यादि।

Free surgery scheme 2021

Free Surgery Scheme का लाभ कैसे लें?

Delhi Government Free Surgery Scheme 2021-दिल्ली फ़्री सर्जरी योजना 2021 के तहत अगर आप लाभ लेने चाहते हैं तो लाभार्थी के साथ अगर दुर्भाग्यवश कोई घटना घटित होता है तो सबसे पहले सरकारी हॉस्पिटल में जाएँ,
अगर कोई कारण वश वहाँ पर एक माह से अधिक समय दे रहा है डॉक्टर को लाभार्थी को चाहिए सरकारी हॉस्पिटल से डॉक्टर द्वारा फार्म लेकर प्राइवेट में भरती हो सकते हैं।