Ration Card List Maharashtra

Ration Card List Maharashtra

आज इस लेख के माध्यम से Ration Card List Maharashtra के बारे में जानेंगे और राशन कार्ड ऑनलाइन महाराष्ट्र Apply कैसे करते हैं और इस लेख के माध्यम से ये भी जानकारी मिलेगी के अगर राशन कार्ड नंबर चेक करना हो

तो कैसे करें बताना चाहूँगा कि सरकार ने हर एक चीज ऑनलाइन कर दी है अब राशन कार्ड भी घर बैठे बनवा सकते हैं राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने का भी तरीक़ा इस लेख में निम्नलिखित है अगर आप महाराष्ट्र से हैं

या फिर बिहार से आप निम्नलिखित अनुसार आप ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं इस लेख के माध्यम से दो राज्य महाराष्ट्र और साथ में Bihar ration card apply कैसे करें बिहार राशन कार्ड लिस्ट इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई है।

Ration Card List Maharashtra

राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

आप ने राशन कार्ड के विभिन्न प्रकार के बारे में सुने होंगे लेकिन कौन सा राशन कार्ड का क्या लाभ वो आपको सबसे पहले जानना बेहद ज़रूरी होगा तो चलिए देखते हैं निम्नलिखित अनुसार।

अंत्योदय राशन कार्ड (AAY Card)

बीपीएल राशन कार्ड (BPL Card)

एपीएल राशन कार्ड  (APL Card)

सफ़ेद राशन कार्ड     (White Card)

अंत्योदय राशन कार्ड क्या है ?

अंत्योदय राशन कार्ड का मतलब अंतिम लोगों का उदय जो व्यक्ति ग़रीबी से भी नीचे तबके का है जिसका आय 250 रुपये प्रति माह है उसको मिलता है अंत्योदय राशन कार्ड इस कार्ड से बहुत सारी सुविधाएँ मिलती है साथ में 35 किलो आनाज भी दिया जाता है।

बीपीएल राशन कार्ड

BPL (Below Poverty Line) Ration Card उस को Mahararashtra में या किसी अन्य राज्यों में दिया जाता है जो व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे है और ग्रामीण क्षेत्र में व्यक्ति का आय 1400 रुपया है

या उस से कम है तो बीपीएल कार्ड बनवा सकते हैं अगर शहरी क्षेत्र में रहते हैं और आपका आय 6400 रुपया है या उस से कम है तो राशन कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

एपीएल राशन कार्ड में क्या क्या मिलता है ?

APL राशन कार्ड से मिलने वाले लाभ आपके परिवार के उपर निर्भर करता है जैसे के अगर परिवार में एक ही सदस्य हैं तो 10 किलो चावल प्रति माह मिलेगा अगर परिवार में 2 सदस्य हैं तो 20 किलो चावल प्रति माह मिलेगा

या फिर 3 या उस अधिक सदस्यों का परिवार है तो 35 किलो चावल प्रति माह मिलेगा एपीएल राशन कार्ड के लाभार्थी अगर ग्रामीण क्षेत्रों से हैं और एपीएल राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो लाभार्थी का 6400 रुपया सालाना आय

या उस से कम का होना चाहिए और अगर शहरी क्षेत्रों में रहते हैं तो लाभार्थी का सालाना आय 12000 रुपया या उस ज़्यादा होना चाहिए तब ही APL Ration Card का लाभ ले सकते हैं।

सफ़ेद राशन कार्ड

इस कार्ड के माध्यम से आप किसी भी तरह की सब्सिडी नहीं प्राप्त कर सकते हैं यह कार्ड एक प्रूफ़ के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है जैसे के स्कुल में एडमिशन के समय या फिर बैंक खाता खोलाने के समय इन सारी जगह पर सफ़ेद राशन कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

बिना राशन कार्ड को राशन कैसे मिलेगा ?

अगर लाभार्थी के पास राशन कार्ड नहीं है और वह राशन लेना चाहते हैं तो उसको आधार कार्ड से राशन मिल सकता है Ration Card List Maharashtra लाभार्थी को बताना चाहूँगा

की राशन लेने के लिए लाभार्थी को आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन कराना होगा रजिस्ट्रेशन कराने के बाद राशन मिलना शुरु हो जाएगा।

Maharashtra Ration Card Apply Document

नया राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता पड़ेगी

आधार कार्ड (Adhar card)

पहचान पत्र (Voter card)

पैन कार्ड   (Pan card)

निवासी प्रमाण पत्र (Resident Certificate)

ड्राइविंग लाइसेंस (Driving licence)

बिजली बिल (Electricity bill)

पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो (Passport size photo)

मोबाइल से राशन कार्ड कैसे बनाएँ ?

आज Ration Card List Maharashtra के माध्यम से दो राज्य के राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के बारे में बताने जा रहा हूँ अगर महाराष्ट्र से हैं तो आपके मन में एक सवाल तो उठता ही होगा अपने मोबाइल या कंप्यूटर से महाराष्ट्र में राशन कार्ड कैसे बनवाएं ?

तो सबसे पहले महाराष्ट्र राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के बारे बताऊँगा तो चलिये नीचे के लेख के माध्यम से जानते हैं।महाराष्ट्र के राशन कार्ड के लिए सबसे पहले सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद वेबसाइट का होम पेज खुलेगा

उस में Download पर क्लिक करना है क्लिक करते ही दुसरा पेज खुलेगा उस पेज में बहुत सारी चीज़ें लिखकर आएगा उसमें Application For New Ration Card के विकल्प के उपर क्लिक कर देना है क्लिक करते ही राशन कार्ड आवेदन करने का फार्म पीडीएफ में खुलेगा

उस फार्म को डाउनलोड कर लेना है उसके बाद इस लेख के मुताबिक़ उपर दिये दस्तावेज़ों को फार्म के साथ अटैच कर के खाध आपूर्ति विभाग के कार्यालय में जाकर दस्तावेज़ों को सबमिट कर देना हैं इस प्रकार से महाराष्ट्र राशन कार्ड अप्लाई कर सकते हैं।

Ration Card List Maharashtra

फिर से महाराष्ट्र सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट http://mahafood.gov.in/ पर जाएँ उसके बाद Public distribution system पर क्लिक करें फिर से एक नया पेज खुलेगा उसमें Ration card पर क्लिक कर दें आपके सामने राशन कार्ड का लिस्ट देखना शुरू हो जाएगा।

 राशन कार्ड ऑनलाइन

बिहार राशन कार्ड के लिए क्या दस्तावेज चाहिए?

आवेदन पत्र (Application form)

आधार कार्ड (Adhar card)

बैंक खाता     (Bank account)

निवासी प्रमाण पत्र (Resident certificate)

शपथपत्र     (Affidavit)

सम्पूर्ण परिवार का फ़ोटो (Families photo)

ये भी पढ़ें:- Bhumi Jankari

Bihar Ration Card Apply Form PDF

अगर आप ration card apply form PDF Bihar के लिए डाउनलोड करना चाहते हैं तो निम्नलिखित निर्देश अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं।

दोस्तों बताना चाहूँगा की लोगों के मन में काफ़ी सवाल था कि बिहार राशन कार्ड का आवेदन फार्म कैसे डाउनलोड करें ? इस सवालों का जवाब में डाउनलोड करने का तरीक़ा नीचे लेख के माध्यम से दे दिया गया है।

जिस प्रकार से Maharashtra Ration Card फॉर्म  प्रकिरिया रहता है ठीक उसी प्रकार से बिहार राशन कार्ड का है सिर्फ बिहार राशन कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट http://epds.bihar.gov/ पर क्लिक करके सरकार के

 ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा उसके बाद थोड़ा सा नीचे जाना है दाएँ साइड में Praptra-K & KH Form  का विकल्प मिलेगा ,

उस पर क्लिक कर देना है क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा उसमें थोड़ा सा स्क्रोल डाउन करेंगे तो बिहार राशन कार्ड आवेदन फार्म दिखाई देगा उस पर क्लिक करके पीडीएफ़ में डाउनलोड कर सकते हैं।

Ration Card Apply Bihar 2021

सबसे पहले उपर दिये गये तरीक़ा से राशन कार्ड आवेदन फार्म डाउनलोड कर लेने फिर उस फार्म को अच्छे से भरना होगा ध्यान रहे की फार्म भरने में कोई गलती हो जाए वर्ना आपका आवेदन असुविकार भी हो सकता है तो फार्म को भरने के बाद उपर दिये गये सारे दस्तावेज़ों को फार्म के साथ अटैच कर देना है।

उसके बाद सारे दस्तावेज़ों को अपने ब्लॉक में RTPS कॉन्टर पर जमा कराना होगा जमा कराने के बाद वहाँ से एक रिसिप्ट मिलता है उसको संभाल कर रखना है इस तरह से बिहार में राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसके बार में भी पढ़ सकते हैं:- Delhi Ration Card ऑनलाइन अप्लाई

 

Ration Card Bihar Online Check

अगर आपके मन में इस तरह के सवाल है की बिहार राशन कार्ड कैसे चेक करें ? या फिर Ration card bihar list के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो अब हम कहेंगे कि आप राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करें क्योंकि उसका तरीक़ा नीचे के लेख के माध्यम से आप को दे दिया गया है

सबसे पहले गूगल में Jan Vitran Ann टाइप करें या फिर डायरेक्ट सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट http://epds.bihar.gov.in/ पर जाएँ फिर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा

उसमें Application Status का विकल्प मिलेगा उस विकल्प पर क्लिक करना होगा उसके बाद एक नया पेज खुलेगा उसमें अपना जिला सिलेक्ट करना है और अनुमंडल सिलेक्ट करना है और RTPS संख्या डालना होगा

RTPS संख्या जब आप आवेदन किये होंगे तो आपको ब्लॉक में बैठे अधिकारी द्वारा एक रिसिप्ट दिया होगा उस रिसिप्ट में आपका RTPS संख्या मिल जाएगा

ये सारी चीज़ें डालकर सर्च पर क्लिक कर देने है सर्च पर क्लिक करने के बाद आपका राशन कार्ड का स्टेट्स बता देगा के आपका राशन कार्ड बना है या नहीं बना है।

इस योजना का भी लाभ लें :- Mukhyamantri  Alpsankhyak  Rojgar Yojana

सुचना

हमने Ration Card List Maharashtra और Ration Card Bihar Online Check इत्तियादि के बारे में जानकारी देने की कोशिश किया हुँ उम्मीद करता हूँ कि इस लेख के माध्यम से आप को काफ़ी जानकारी प्राप्त हुआ होगा। धन्यवाद