Pandit Dindayal Yojana 2021
भारत सरकार द्वारा एक योजना लागू किया गया था 25 दिसंबर 2014 को जिसका नाम दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना है इस योजना के तहत सरकार देश के युवा युवती को फ़्री में ट्रेनिंग दिला कर उन के मनपसंद की नौकरी दिलाती है दोस्तों बताना चाहूँगा Pandit Dindayal Yojana भारत सरकार का सब से महँगा योजना है ,
क्योंकि सरकार देश के युवाओं को इस योजना के माध्यम से केवल ट्रेनिंग ही नहीं दिलाती है बल्कि दीन दयाल उपाध्याय योजना 2021 के तहत सरकार द्वारा युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान खाना पीना और रहना यह सारी चीजें बिलकुल मुफ़्त में दिया जाता है अगर आप भी Pandit Dindayal Yojana का लाभ लेना चाहते हैं तो निम्नलिखित दिशा निर्देश को पालन कर के आवेदन कर सकते हैं।
दीन दयाल उपाध्याय योजना 2021
Pandit Dindayal Yojana के अंतर्गत चाहे युवा हो या युवती दोनों को अवसर दिया गया है सरकार बिलकुल मुफ़्त में रोटी कपड़ा और रहने के लिए मकान के साथ युवाओं को उनको पसंद अनुसार ट्रेनिंग दिलाया जाता है और साथ में सॉफ़्ट स्कील जैसे इंगलिश और कंप्यूटर की जानकारी भी दिलाई जाती है ,
ताकि युवा ट्रेनिंग के बाद अपने सॉफ़्ट सकील के दम पर नौकरी कर सके और पंडित दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास प्रतिष्ठिान योजना के तहत सरकार ने 75% युवाओं को नौकरी दिलाने का एलान किया है।
Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Vikas Yojana
Deen Dayal Grameen Kaushalya Yojana के अंतर्गत सरकार का उद्देश्य है की ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे युवाओं को ग़रीबी और बेरोज़गारी से मुक्त कराया जा सके
चाहे वो पढे लिखें शिक्षित हों या फिर कम पढ़े लिखे हों उन सबको उनके क़ाबिलियत के अनुसार उनको प्रशिक्षण देकर उनको नौकरी दिलाना ही सरकार का लक्ष्य है ताकि गाँव के युवा युवतियाँ भी देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सके।
Pandit Deendayal Yojana
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना देश के युवाओं के लिए खास कर के गाँव में रह रहे युवाओं के लिए प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं के
जीवनशैली में बदलाव ख़ुशहाली लाने के लिए और ग़रीबी से मुक्ति एंव देश हित में विकास के लिए गरीब और हाशिए पर खड़े युवाओं को उनके ही क़ाबिलियत से लाभ लेने में सक्षम बनाना ही सरकार का लक्ष्य है।
ये भी पढ़ें :- आयुष्मान भारत योजना
DDU जीकेवाई का लाभ । Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana Objective
Pandit Deendayal Yojana के तहत फ्री कौशल प्रशिक्षण के बाद युवाओं को नौकरी दिलाना ही सरकार की मुख्य लाभ है,
गाँव में रह रहे समाजिक रुप से वंचित और पिछड़े परिवारों को Pandit Deendayal Yojana का लाभ मिलेगा
वर्तमान में जिस चीजों का डिमांड ज़्यादा रहेगा लाभार्थी को उसी फिल्ड में ट्रेनिंग दिलाया जाएगा और वो ट्रेनिंग बिलकुल मुफ़्त होगा
ट्रेनिंग पूरा होने के बाद उनको नौकरी भी दिलाया जाएगा,
सरकार का लक्ष्य है कम से कम 75% प्रशिक्षित युवाओं को केन्द्र सरकार के ओर से नौकरी दिलाया जायेगा ,
कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने अब एलान किया है की ये योजना अब शहरी क्षेत्रों में भी लागु किया जाएगा।
इस योजना का भी लाभ लें :- प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण
Deen Dayal Upadhyaya Antyodaya Yojana
25 सितंबर 2014 को दीन दयाल अंत्योदय दिवस पर Deen Dayal Scheme को शुरू किया गया था इस योजना को तीन स्तरों में लागु किया गया है
और ख़ास कर के यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों मे रह रहे युवाओं के लिए योजना बनाया गया है अब सरकार इस योजना को शहरी क्षेत्रों में भी लागु करने का एलान कर दिया है ख़ास कर के एसे युवाओं के लिए जिनकी नौकरी लॉकडॉन के दौरान छुट गइ है।
Pandit Dindayal Yojana में कौन से जाति का कितना हक है?
DDU-GKY में खास कर के वंचित और दबे कुचले समुह के उप विशेष ध्यान रखा गया है पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोज़गार योजना के लिए आवंटित राशि का 50% हिस्सा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए है और 15% का हिस्सा अल्पसंख्यकों के लिए और 35% महिलाओं के लिए 3% का हिस्सा विकलांग के लिए रखा गया है।
DDU-GKY प्रशिक्षण केंद्र
DDU जीकेवाई प्रशिक्षण केन्द्र अपने नजदीकी क्षेत्र में दखना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करें उस के बाद आपके सामने बहुत सारा विकल्प खुल कर आएगा उस में से Training Center Near Me पर क्लिक कर देना है
उस के बाद अपके सामने नया पेज खुलेगा उसमें अपने राज्य का नाम जिला का नाम और सेक्टर सिलेक्ट कर लेना है और Submit पर क्लिक कर देना है आप के नज़दीकी क्षेत्र का प्रशिक्षण केन्द्र दिखने लगेगा।
दीन दयाल उपाध्याय योजना अप्लाई
सब से पहले सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट http://ddugky.gov.in/hi/apply-now उस के बाद आप के सामने एक फार्म खुलेगा उस में अपना नाम पता इत्यादि भर कर Submit पर क्लिक कर के अप्लाई कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Abhyuday Coaching Online Registraion