CCB Scholarship 2021
आज आप लोगों को CCB Scholarship 2021 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने वाली है अगर आप छात्र हैं और 10वीं और 12वीं के शिक्षा प्राप्त कर लिए हैं तो ये योजना केवल आप के लिए ही है अगर आप आगे कोई अन्य कोर्स करना चाहते हैं जैसे
B.Tech , polytechnic , B.Pharma , D.Pharma , MBA , MCA, B.Ed BCA , B.Sc आदि तो आप CCB Scholarship 2021 के अंतर्गत आगे की पढ़ाई करने का पुरा लाभ निःशुल्क उठा सकते हैं
CCB Scholarship के तहत लम सम 85 से अधिक कोर्सेज़ और 200 से अधिक कॉलेजों को उपलब्ध कराया गया है सीसीबी स्कॉलरशिप के अंतर्गत 60000 रु से लेकर 2.50 लाख रुपये तक के स्कॉलरशिप दिया जाता है वो भी आपके कॉलेज के ट्यूशन फीस के लिए ताकि आपको किसी भी प्रकार के कोर्स करने के लिए किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो।
सीसीबी Scholarship Kya Hota Hai
बहुत सारे होनहार छात्र छात्राएँ हैं जिन के पास आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं इस का मुख्य कारण ये रहता है की कॉलेजों का ज़्यादा फीस और छात्रों के आर्थिक स्थिति का सही न होना इसलिए
CCB Scholarship के तेहत छात्रों को आगे का शिक्षा प्राप्त करने के लिए CCB Scholarship देती है और सबसे अहम बात ये है कि CCB Scholarship का लाभ लेने के लिए किसी भी तरह का परिक्षा या फिर ट्रेनिंग देने की कोई आवश्यकता नहीं है
और न ही किसी विशेष धर्म समुदाय या विशेष जाति का प्रमाण देने की जरुरत है सीसीबी स्कॉलरशिप का लाभ देश के कोइ भी छात्र छात्राएँ उठा सकते हैं बिना किसी भेदभाव के
तो आइये जानते हैं CCB Scholarship Eligibility क्या है , CCB Scholarship Online 2021 में कैसे कर सकते हैं और CCB Scholarship Bihar के साथ अन्य राज्य में कैसे लाभ उठा सकते हैं।
CCB Scholarship 2021
सीसीबी स्कॉलरशिप केवल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेजों में ही उपलब्ध है और CCB Scholarship Scheme के अंतर्गत आने वाले कॉलेज UGC Gov of India, MHRD Gov of India, और State gov University एंव केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है
और अलग कोर्सेज़ के लिए फ़ार्मेसी कॉउंसिल ऑफ इंडिया, नर्सिंग कॉउंसिल ऑफ इंडिया NCT B.Ed कॉलेज इन सभी कॉलेजों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है महत्वपूर्ण बात ये है कि आप को ये जानना जरुरी होगा के भारत सरकार द्वारा कौन सा कोर्सेज़ किस विभाग के माध्यम से मान्यता प्राप्त होना चाहिए
जैसे अगर आप B.Pharma या D.Pharma करना है तो कॉलेज का Pharmacy counselling of India से मान्यता प्राप्त होना ही चाहिए ध्यान रहे के
CCB (Combine Counselling Board ) के अंतर्गत किसी भी कॉलेज में एडमिशन होता है तो वह कॉलेज सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज ही होता है CCB Scholarship 2021 द्वारा सभी कॉलेजों का चयन उनके सरकारी दस्तावेज़ों को चेक करने के बाद ही किया जाता है
ध्यान रहे के एडमिशन लेने के लिए सारे कॉलेजों का फीस आम कॉलेजों की तरह ही ज़्यादा रहता है लेकिन CCB इन सारों कॉलेजों में से 10% कॉलेज फ़ीस सीसीबी सुरक्षित रखती है
ताकि वह छात्र छात्राएँ जिनका आर्थिक स्थिति सही नहीं है और वो आगे की पढ़ाई पुरी करना चाहते हैं तो CCB Scholarship Scheme द्वारा एडमिशन लेने पर
प्रति वर्ष 70000 रुपये तक छात्रों के ट्यूशन के लिए स्कॉलरशिप के रुप में सीसीबी द्वारा प्रदान किया जाता है इतना ही नहीं ये सुभीता जब तक आपका कोर्स पुरा नहीं हो जाता है सीसीबी उस कॉलेज का फीस समय समय पर भड़ता रहेगा।
टेबल
योजना | CCB Scholarship 2021 |
किसके द्वारा शुरू किया गया | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | कोई भी छात्र छात्राएँ ले सकते हैं |
CCB Scholarship 2021 Last Date | नहीं बताया गया है |
What is the CCB Scholarship Official Website | www.ccbnic.in |
CCB Scholarship आवेदन प्रक्रिया | स्कॉलरशिप ऑनलाइन |
CCB Scholarship Eligibility
सीसीबी स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए कोई विशेष जाति धर्म समुदाय के लिए नहीं है इस स्कॉलरशिप का लाभ भारत के कोई भी छात्र छात्राएँ ले सकते हैं
कोई भी छात्र CCB official website www.ccb.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं
छात्र CCB Scholarship 2021 का लाभ लेने के बाद भी किसी दुसरे स्कॉलरशिप का लाभ लेने के पात्र होंगे हैं
सीसीबी स्कॉलरशिप के अंतर्गत 2.50 लाख रुपये तक लाभ लेने के पात्र होंगे
10वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई केन्द्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेजों से होना आवश्यक है।
CCB छात्रवृत्ति का लाभ पाने के लिए Allotment letter लेना अनिवार्य होगा।
सीसीबी Counselling के लिए आवश्यकता दस्तावेज़
काउंसलिंग के समय लाभार्थी के पास निम्नलिखित दस्तावेज़ों का होना अनिवार्य है तब ही CCB Scholarship 2021 का लाभ प्राप्त कर सकते हैं
CCB का प्रामर्श पत्र हार्ड या सॉफ़्ट कॉपी में
अंतिम परिक्षा का मार्कशीट
आधार कार्ड/ पहचान पत्र/ स्कुल /कॉलेजों का आईडी प्रुफ
पासपोर्ट साइज़ फोटो
कॉलेज में प्रवेश के समय आवश्यक दस्तावेज
सीसीबी का आवंटन पत्र
प्रवासन प्रमाण पत्र जैसे SLC/TC
जन्म प्रमाण पत्र आप चाहे तो दसवीं का एडमीट कार्ड भी लगा सकते हैं
अंतिम परिक्षा का मार्कशीट
जाति प्रमाण पत्र
आवासीय प्रमाण
पासपोर्ट साईज़ 8 फोटो
सीसीबी स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
CCB Scholarship 2021 में लाभ लेने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को पुरा करना होगा
CCB application form process
counselling form process
Allotment letter form process
इन तीनो प्रक्रिया के बारे में नीचे डीटेल में दिया गया है।
सीसीबी Application Form 2021 Online Apply
सबसे पहले CCB Portal http://app.ccbnic.in पर जाना होगा उसके बाद Apply Now पर क्लिक कर देना है आपके सामने CCB Scholarship का फार्म खुलकर आ जाएगा उस में अपना नाम, पिता का नाम, Gender, Category, Date of Birth, Current Qualification, Mobile No, Whatsapp No, State, District इन सारी चीजों को फार्म में अच्छे से भर देना है,
और आपको नीचे के सेक्शन में अपना कोर्स सिलेक्ट कर लेना है जो कोर्स आप करना चाहते हैं फिर Submit Application Form पर क्लिक कर देना सबमिट एप्लिकेशन करते ही दुसरा पेज ओपन होगा उसमें Download Application Receipt पर क्लिक कर देना है क्लिक करते ही आपके डिस्प्ले पर आपका एप्लिकेशन फार्म दिखने लग जाएगा।
CCB Online Registration: सीसीबी ऑनलाइन Online Application Receipt
सीसीबी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो सबसे पहले सीसीबी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा आपके सामने Select State का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करके अपने राज्य का नाम सिलेक्ट कर लेना है
फिर Download का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक कर के Application Receipt को सिलेक्ट कर लेना सिलेक्ट करते ही आपके सामने एक फार्म खुलकर आ जाएगा
उसमें अपना मोबाईल नंबर और जन्मतिथि डाल देना है फिर Submit पर क्लिक कर देना है इस प्रकार से आप एप्लिकेशन रिसिप्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं डाउनलोड करने के बाद काउंसिलिंग लेटर को डाउनलोड करना होगा उस के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया बताया गया है।
ये भी पढ़ें:- पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप बिहार 2021
CCB Scholarship Counselling Letter Download
सबसे पहले CCB (Combine Counselling Board) के अधिकारिक वेबसाइट से Counselling letter download करना होगा ये लेटर डाउनलोड करने के बाद आपको 100 से अधिक CCB scholarship college list मिलता है और सब कॉलेज सरकारी मान्यता प्राप्त रहेगा जिसमें आपके लिए 50 से अधिक कोर्सेज़ मौजुद रहेगा,
और कॉलेज का लोकेशन इंडिया के अलग–अलग हिस्से में दिया गया है जैसे ccb scholarship bihar ccb scholarship jharkand / Delhi/ Mumbai / Kolkata आदि लाभार्थी अपने पसंद के लोकेशन चुनकर पढ़ाई कर सकते हैं
लेकिन ध्यान रहे लाभार्थी अच्छे लोकेशन को चयन करें अगर आप अपने पसंद से चयन नहीं कर पा रहे हैं तो नीचे दिये गये CCB Scholarship 2021 के अधिकारी हेल्पलाइन नंबर पर बात कर के उन से मशविरा ले सकते हैं,
अच्छे कॉलेजों को चुनना लाभार्थियों के लिए महत्वपूर्ण हो जाता है क्यूँकि अच्छे लोकेशन चुनने पर अच्छी नौकरी पाने का संभावना बढ़ जाता है लेकिन ध्यान रहे अगर आप गाँव से हैं तो कोशिश करें कोई अच्छा सीटी में सिलेक्शन करवाने का जहां पर कंपनियों की तादाद ज़्यादा हो जैसे दिल्ली मुंबई बैंगलुरु आदि ताकि नौकरी पाने में कोई परिशानी न हो।
Counselling Latter Download 2021
सबसे पहले http://ccbnic.in पर जाना होगा उसके बाद Download पर क्लिक करके Counselling Letter को सिलेक्ट कर लेना है सिलेक्ट करते ही आपके सामने एक फार्म खुलेगा उस में अपना मोबाइल नंबर डालना है
वह मोबाइल नंबर जो एप्लिकेशन रिसिप्ट डाउनलोड करते समय इस्तेमाल किये होगे फिर जन्म तिथि डालकर Submit पर क्लिक कर देना है सबमिट करते ही आपके डिस्प्ले पर काउंसिलिंग लेटर दिखने लग जाएगा आप चाहे तो डाउनलोड कर सकते हैं।
Rashtriya Madhyamik Shiksha Abhiyan
CCB Allotment Letter
काउंसिलिंग प्रक्रिया पुरा होने के बाद सीसीबी द्वारा Allotment letter दिया जाता है
Allotment letter एक एसा लेटर होता है जिस से CCB Scheme के तहत अपने मनपसंद कॉलेज में एक सीट सुरक्षित कर सकते हैं जहां से आप अपना शिक्षा की शुरुआत कर सकते हैं
ध्यान रहे CCB के तहत केवल 20% सीट ही निःशुल्क रहता है इस लिए समय रहते अपना एडमिशन करा लें वर्ना निःशुल्क एडमिशन से वंचित रह जाएँगें और Seat Allotment करते समय अपने रहने और खाने का एक या दो महिने का खर्च लाभार्थी को खुद उठाना पड़ेगा
उसके लिए एक या दो माह का रहने खाने का फीस कॉलेज को जमा कराना होगा उसके बाद कॉलेज के दिये गये समय सीमा के अंतर्गत छात्र अपनी पढ़ाई कॉलेज में शुरु कर सकते हैं।
सीसीबी स्कॉलरशिप हेल्पलाइन नंबर
अगर किसी भी तरह का हेल्प लेना चाहते सीबीसी के अंतर्गत चाहे काउंसिलिंग फार्म के लिए हो या Allotment letter के लिए हो या फिर किसी भी तरह की शिकायत/मशविरा हो आप नीचे राज्य के हिसाब से CCB Scholarship 2021 के अधिकारी से हेल्पलाइन नंबर पर बात कर सकते हैं।
लेबर कार्ड ऑनलाइन करें और रु २ लाख तक का लाभ लें
CCB Scholarship Bihar/Jharakhand/Uttarakhand/Maharashtra आदि सबका हेल्पलाइन नंबर निचे दे दिया गया है
राज्य नाम |
हेल्पलाइन नंबर |
बिहार |
9798833775/7970484533 |
झारखंड |
7763011821/6202601616 |
छत्तीसगढ़ |
8809667659/8521914783 |
दिल्ली |
8809667659/8521914783 |
उत्तर प्रदेश |
8809667659/8521914783 |
उत्तराखंड |
8809667659/8521914783 |
राजस्थान |
8809667659/8521914783 |
हरियाणा |
8809667659/8521914783 |
मध्य प्रदेश |
8809667659/8521914783 |
हिमाचल प्रदेश |
8969735027/7463845910 |
वेस्ट बंगाल |
8809667659/8521914783 |
महाराष्ट्र |
8809667659/8521914783 |
CCB Scholarship College List
बताना चाहुँगा की 16 से अधिक राज्यों में सीसीबी स्कॉलरशिप स्कीम चल रही है अगर आप CCB scholarship college list Bihar/Jharkhand/Madhya Pradesh/Uttar pradesh चाहे आप कहीं का भी देखना चाहते हैं
तो सीसीबी काउंसिलिंग फार्म भरते समय सीसीबी द्वारा आपको ccb scholarship college list दिया जाता है आप अपने मनपसंद कॉलेज को चयन करके अपना शिक्षा हासिल कर सकते हैं।