Bihar Berojgari Bhatta 2021

Bihar Berojgari Bhatta 2021

बिहार सरकार इस कोरोना के महामारी में एक बार फिर से बिहार बेरोज़गारी भत्ता पर जोड़ दिया है दोस्तों जैसा के आप लोगों को मालुम है की बिहार में बेरोज़गारी चर्म पर है और ये कोरोना के चलते लॉकडान का होना किसी मुसीबत से कम नहीं है, इस लिए फिर से राज्य सरकार ने एलान किया है की Bihar Berojgari Bhatta 2021 में  शिक्षित युवाओं को जिनके पास नौकरी नहीं हैं उनके खाता में हर महिना 1000 रुपये का राशि डाला जाए

अगर आप अभी तक Bihar Berojgari bhatta online 2021 में नहीं किए हैं तो नीचे बताए गए बेरोज़गारी भत्ता पाने का नियम अनुसार घर बैठे अपने मोबाइल/ कंप्यूटर से आवेदन प्रक्रिया पुरी कर सकते हैं।

Bihar berojgari bhatta yojana

Berojgari Bhatta क्या है

दोस्तों बताना चाहूँगा की बिहार बेरोज़गारी भत्ता योजना सात निश्चय योजना का एक हिस्सा है सरकार का उद्देश्य है कि राज्य में शिक्षित युवा जो इंटर/मैट्रिक/ ग्रेजुएशन कर के घर पर बैठा हुआ है और वो नौकरी के तलाश में है एसे युवाओं को आर्थिक सहायता के रुप में प्रति माह 1000 रुपये का धन राशि प्रदान किया जा रहा है,

Bihar berojgari bhatta Yojana के अंतर्गत काफी युवा अभी भी लाभ ले रहे हैं सरकार ने इस कोरोना महामारी के चलते इस योजना के तहत बिहार के हर शिक्षित युवाओं को जुड़ने की भी अपील की गई है इस लेख के माध्यम से बिहार मुख्यमंत्री बेरोज़गारी भत्ता के बारे में लाभ लेने के लिए हर संभव जानकारी दिया गया है जैसे 

बेरोज़गारी भत्ता ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, Bihar Berojgari Bhatta 2021 में  हेल्पलाइन नंबर की जानकारी और बिहार बेरोज़गारी भत्ता स्टेट्स कैसे चेक करते हैं आदि ये सारी जानकारी नीचे दिया गया है।

ये भेज पढ़ें:- CCB Scholarship 2021: 2.50 लाख रु

बिहार बेरोज़गारी भत्ता के लिए मुख्य जानकारी 

बेरोज़गारी भत्ता बिहार
प्रती माह 1000 रुपये

Bihar Berojgari Bhatta Yojana Online 2021 बिहार सरकार के ओर से बिहार के शिक्षित युवाओं के लिए बहुत ही बढीया योजना लाया है इस योजना के तेहत बिहार सरकार के ओर से हर माह 1000 रुपये (मतलब सालाना 12000 रूपये) तक का धन राशि बेरोज़गार युवा के सीधे बैंक खाते में डाला जाएगा,

केवल वही युवा इस योजना का लाभ ले सकते हैं जो 10वीं/12वीं और गिरेजवेशन करके घर बैठे हैं उनके पास कोई नौकरी नहीं है और नौकरी के तलाश में है उनका आय 20 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक का ही होना चाहिए अगर आप भी बेरोज़गार हैं तो ज़रूर इस योजना का लाभ ऊठाएँ।

Bihar Berojgari Bhatta 2021 का उद्देश्य

बिहार सरकार का उद्देश्य ये है की कोई भी शिक्षित बिहार वाशी जिन के पास नौकरी नहीं हैं वह कोई काम नहीं कर रहा है बिहार सरकार उन युवाओं के लिए हर संभव कोशिश कर रही है ताकि बिहार के कोई भी युवा भुखा और लाचार न रह सके,

इस लिए बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा Bihar Berojgari Bhatta Yojana Online 2021 में फिर से आग़ाज़ किया है ताकि बिहार के हर शिक्षित युवा तक कम से कम 1000 रुपये तक धन राशि हर माह पहुँच सके।

Berojgari भत्ता के लिए कौन पात्र है?

बिहार बेरोज़गारी भत्ता लाभार्थी

आवेदक बिहार के स्थायी निवासी होना अनिवार्य होगा

आवेदक के पास 12वीं एवं (Graduation) ग्रेजुएशन का डिग्री होना अनिवार्य होगा

आवेदक के पास कोई भी सरकारी/निजि नौकरी नहीं होनी चाहि

आवेदक के पास अपना बैंक खाता होना चाहिए

आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहि

आवेदक का उम्र 21वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक का होना चाहिए।

इस का भी लाभ उठाएँ:- बिहार कृषि आत्मा योजना

बेरोजगारी भत्ता डॉक्यूमेंट लिस्ट 

  • आवेदक का 10वीं और 12वीं का सर्टिफिकेट साथ में Graduation/ Post Graduation का Certificate
  • जन्म तिथि प्रमाण-पात्र 10वीं कक्षा के हिसाब से
  • आवासीय प्रमाण-पात्र
  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड
  • आवेदक का Email ID
  • फ़ोन नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

 बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021

अगर आप भी Bihar Berojgari Bhatta Yojana Online 2021 में करना चाहते है तो नीचे दिए गए दिशा निर्देश का पालन करके आप खुद से Bihar Berojgari Bhatta 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है चाहे आपके पास मोबाइल हो या कंप्यूटर बहुत ही आसानी से आप ऑनलाइन कर सकते है तो एक बार फिर अच्छे से नीचे पढ़ें फिर आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से ऑनलाइन आवेदन कर दें।

सबसे पहले बिहार Berojgari bhatta official website  पर क्लिक करें
उसके बाद आप को पहले New User और Password बनाना है उसके लिए New Applicant Registration पर क्लिक करें
फिर आपके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा उसमें Applicants ka first name , Middle Name , Last name , Email ID , Adhaar number , Mobile Number , डालकर एक OTP का मैसेज फॉर्म में भरकर अपना एक नया User Name , Password , बना लेना है

फिर से सरकारी वेबसाइट पर जाकर अपना user name password डालकर login हो जाना है
फिर एक पेज खुलेगा Personal Information of the Applicant का उसमें Matric Board , Roll Number , Roll Code , Select Regular/Supplementary , Roll Code , Years of Passing School Name , State , Middle Name , Last Name , Father name , Mother Name , Date of Birth , Gender , Marital Status , Category , यह साड़ी चीज़ें फॉर्म में भरने के बाद

बैंक खता का विवरण भरें

Bank , IFSC Code , Account Number , उसके बाद

Residential Address भरें

State , District , Block , Panchayat , Village name , Post Office , Pin Code , यह सारी इनफार्मेशन भरकर Submit पर क्लिक कर देना है आपका सारी इनफार्मेशन सेव हो जायेगा और Successful Registration का मैसेज आपके Email पर आ जायेगा उसके बाद आपके पास एक रजिस्ट्रेशन एकनॉलेज का mail जायेगा आपके Email पर उसको Print निकाल कर 30 दिन के अंदर DRCC ऑफिस जाना होगा वारीफिकेशन के लिए DRCC ऑफिस का पता आपके Email पर दे दिया जायेगा।

बिहार बेरोज़गारी भत्ता Status Check

अगर Bihar Berojgari bhatta status चेक करना चाहते है तो सबसे पहले बेरोज़गारी भत्ता वेबसाइट https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ पर क्लिक करें आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा

होम पेज पर बहुत सारे विकल्प दिखेगा उस में से Application status पर क्लिक कर दने है

फिर आपके सामने एक छोट सा फार्म खुलेगा उसमें आपको Registration I’d / Adhar Number डालना होगो वो रजिस्ट्रेशन आईडी डालना है जो बेरोज़गारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन करने के बाद मिला होगा

उस के बाद जन्म तिथि और कैप्चा कोड डालकर Submit बटन पर क्लिक कर देना है आपका बिहार बेरोज़गारी भत्ता का स्टेट्स दिखने लग जाएगा।

Bihar Berojgari Bhatta Helpline Number

 Berojgari bhatta toll free number 1800 3456 444

 Bihar Berojgari bhatta 2021 के अंतर्गत अगर किसी भी प्रकार के सवाल या आवेदन प्रक्रिया पुरी करने में कोई समस्या हो रहा है या फिर किसी भी तरह का कोई शिकायत है तो Bihar Berojgari bhatta toll free number पर संपर्क कर सकते हैं बिहार के हर जिले का बिहार बेरोज़गारी भत्ता हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध है।

मैनेजर

जिला

मोबाइल

रविशंकर प्रसाद

Drcc अररिया

9934070190

गरिमा

अरवल

7739639697

सुनीता सिंह

औरंगाबाद

8544186002

विनय शंकर

बाँका

7261054576

सुनिरा कुमारी

बेगूसराय

9934316678

इंदु चक्रवर्ती

भोजपुर

8877709408

पंकज कुमार

बक्सर

9308990753

तौसीफ इमाम हाशमी

दरभंगा

9905926159

राजीव रंजन

गया

8986421164

भास्कर

गोपालगंज

9472983382

गजेंद्र कुमार

जमुई

8294421395

सुमिधा रानी

जहानाबाद

9308661190

चंदन कुमार

कैमुर

7277986285

पंकज

खगड़िय

9471867656

अमरजीत कुमार

किशनगंज

8864020100

जुली कुमारी

लखीसराय

8789018542

प्रशुन कुमार

मधेपुरा

7258879101

संधिया कुमारी

मधुबनी

9122746409

बाबु सर्वजीत अकेला

मुंगेर

9852017757

कुशवाहा कुमार

मुज़फ़्फ़रपुर

9934900747

मनोज कुमार

नालंदा

9472980541

रवि रंजन

नवादा

9334454993

शैलेस कुमार

पश्चिम चंपारन

9955424051

स्नेहा कुमारी

पटना

9939502331

बैभव कुमार

पुर्वी चंपारन

9771110111

कल्पना कुमारी

पुर्निया

6454241505

शैलेस कुमार

रोहतास

9798291295

संजय कुमार

सहरसा

8210411337

नवीन कुमार

समस्तीपुर

9334907571

कौशिक कुमार

सारन

7544011554

लीना कुमारी

शैखपुरा

9939273911

अखिलेश कुमार

शिवहर

9771037552

कुमारी पुनम

सीतामढ़ी

9102386001

अख़्तर अली

सिवान

9835648542

प्रेम प्रकाश

सुपौल

9709449771

रौशन आरा

वैशाली

7909075628

इस योजना का भी लाभ घर बैठे लें :- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ऑनलाइन आवेदन