Birsa Munda Krushi Karanti Yojana – New Bharat Yojna

Birsa Munda Krushi Karanti Yojana

Birsa Munda Krushi Karanti Yojna

Birsa Munda Krushi Karanti Yojana महाराष्ट्र सरकार उद्धव ठाकरे के ओर से आदिवासी और गरीब किसानों के लिए बहुत बड़ी राहत लेकर आई है 06 नवंबर 2020 को महाराष्ट्र सरकार के ओर से

बिरसा मुंडा कृषि क्रांति योजना Birsa Munda Krushi Karanti Yojana (Tribal Sub Plan) का आगाज किया गया है इस योजना के तहत आदिवासी किसानों के आय बढ़ाने और उसके जीवन के अस्तर को आगे ले जाने के लिए यह योजना बहुत ही बड़ा राहत का सौगात है

महाराष्ट्र सरकार के डाटा के मुताबिक इस योजना में सब्सिडी 100% तक दिया जा रहा है सरकारी डाटा के अनुसार नया कुवां के लिए और पुराने कुवां के मरम्मत के लिए फार्म के लिए इलेक्ट्रिक बिल का खर्चा

इतियादी के बारे में राहत देने कि बात कही गयी है तो आइये नीचे देखते हैं सरकारी डाटा के अनुसार किसानों के लिए क्या सौगात है 

नवीन विहीर अनुदान योजना 2021

Birsa Munda Krushi Kranti Yojana

Birsa Munda Krushi Karanti Yojana को बिरसा मुंडा विहीर योजना भी कहा जाता है बिरसा मुंडा विहीर योजना 2021 के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति किसानों के लाभ निम्नलिखित अनुसार लाभ दिया जाएगा।

विहीर दुरुस्ती योजना 2021 के अंतर्गत पुराने कुवां के मरम्मत के लिए 50000 रु
खेत के तालाब कि प्लास्टिकेशन के लिए 100000 रु
इनवेल बोर्डिंग के लिए 20000 रु
किचन गार्डन के लिए 500 रु
इलेक्ट्रिक जोइनिंग खर्च के लिए 10000 रु
माइक्रो सिंचाई के लिए 50000 रु
स्प्रिंकलर के लिए 25000 रु

इस योजना का भी लाभ लें :- mukhyamantri saur krushi pump yojana

नवीन विहीर अनुदान योजना 2021 के पात्र 

Birsa Munda Vihir Yojana 2021 के पात्र निम्नलिखित है  

आवेदक कि आय 150000 सालाना होना चाहिए
आय का प्रमाण पात्र आवश्यक दिखाना होगा
नवीन विहीर अनुदान योजना 2021 में  केवल गरीबी रेखा से नीचे अनुसुचित जनजाति के किसानों लिए होगा
लैंड होल्डिंग का सीमा 0 .40 हेक्टर से लेकर 6 .00 हेक्टर तक होना चाहिए

ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद आवेदक को वेबसाइट से फॉर्म प्रिंट करवाना होगा

महाराष्ट्र के इस पोर्टल के बारे में भी जान लें :- Mahaswayam Rojgar Portal

बिरसा मुंडा कृषि क्रांति योजना के लाभ लेने के लिए दस्तावेज़ का आवश्यकता

  • कास्ट सर्टिफिकेट , 2.7/12
  • 8A कॉपी
  • आधार कार्ड लिंक बैंक खता विवरण

विहीर अनुदान माहिती ऑनलाइन करने का समय

Birsa Munda Krushi Karanti Yojana का आवेदन करने के लिए हर साल जुलाई से लेकर नवम्बर के बीच में ही आवेदन करना होगा क्यू की सरकार के डाटा के अनुसार

महाराष्ट्र सरकार के ओर से ये कहा गया है की जुलाई से नवम्बर तक हर साल ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट पर अनुमति दी जाएगी और सरकार का यह भी कहना है की सब्सिडी के राशि आवेदक के काम के प्रगति के समय ही जमा कर दिया जायेगा

महाराष्ट्र सरकार के ओर से चर्चा किया गया भूगौलिक छेत्र

ठाणे, रायगढ़, पालघर, पुणे, अमरावती, नाशिक,धुले, जलगाऊँ, अहमदनगर,यवतमाल, नांदेड़, नागपुर,गोंडिया, गडचिरोली, इतियादी ….

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

(1) Birsa Munda Krushi Karanti Yojana में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले महाराष्ट्र सरकार के सरकारी वेबसाइट पर क्लिक करना है
(2) आवेदक का User name और Password से लॉगिन हो जाना है
(3) अगर आवेदक नया है इस वेबसाइट पर तो नोंदणी करा पर क्लिक करें और new user name और Password बनाएं

नया बनाने के लिए अर्जदाराचे नाव इंग्लिश में, अर्जदाराचे नाव (मराठी में), District(जिल्हा), सेलेक्ट करें Taluka(तालुका), सेलेक्ट करें Village(गाव), Pin Code(पिनकोड), Gender(लिंग), Mobile No,


OTP, User Name, Password, New Password, Confirm Password और कॅप्टचा कोड भर करके Register पर क्लिक करें आवेदक का user name और Password बन जायेगा (4) फिर आवेदक को बनाया हुआ (1) User name Password से लॉगिन हो जाना है


उसके बाद नया पेज खुलेगा उसमें सबसे पहले (2) योजना सेलेक्ट करें और (3)प्रथम-नाम (4)आडनाव (5) जिल्हा (6) तालुका (7) गांव (8) मोबाइल नंबर (9) पारवर्ग पोतजात (10) बैंक खता इतियादी सब भर देना है फिर सबमिट कर देना है आवेदक का आवेदन सरकार के वेबसाइट पर सुरक्षित हो जायेगा

ये भी पढ़ें:- राशन कार्ड लिस्ट महाराष्ट्र 

सूचनाएँ 

दोस्त हमने Birsa Munda Krushi Kranti Yojana के बारे में पुरे डिटेल में बताने की कोशिश किया हुँ अगर फिर भी इस योजना को लेकर कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट कर के पुँछ सकते हैं