महाराष्ट्र सरकार ने Mahaswayam Rojgar Portal का शुरुआत कर दिया है इस योजना के तहत महाराष्ट्र के शिक्षित लोग जो लोग कोरोना महामारी के चलते नौकरी से वंचित रह गए थे
उस के लिए महाराष्ट्र सरकार के ओर से यह एक सुनहरा मौक़ा है क्योंकि उन लोगों को नौकरी करने का अवसर मिलेगा सरकार द्वारा चलाये गए इस अभियान से महाराष्ट्र के लोगों को काफ़ी लाभ मिलने रहा है क्योंकि सरकार ने
Mahaswayam Rojgar Portal पंजीकरण महाराष्ट्र के तहत नौकरी करने का एक पोर्टल को लाँच कर दिया है जिसके तहत महाराष्ट्र के युवा या युवती अपने शिक्षा अनुसार मनपसंद नौकरी आसानी से ढुँढ सकते हैं तो आइए देखते हैं
मौका न गमाते हुए Mahaswayam Rojgar Portal के द्वारा कैसे ऑनलाइन अपना नौकरी तलाश करते हैं और इस के लिए क्या कुछ करना होगा सारी चीज़ें जानते हैं इस लेख के माध्यम से।
Mahaswayam Rojgar Maharashtra
बताना चाहुँगा कि हमारे देश भारत में रोज़गार एक बहुत बड़ा समस्या बना हुआ है प्रति-एक दिन रोज़गार को लेकर भारत देश में राजनीतिक उथल-पुथल होती रहती है
कभी राजनीतिक के विपक्षी पार्टी सरकार को कोसते रहते हैं तो कभी सरकार विपक्ष को कोसती रहती है
इतना ही नहीं कितने जगह तो युवा युवती Job नौकरी के लिए आए दिन धरना प्रदर्शन करते रहते हैं इसी बीच महाराष्ट्र सरकार के ओर से तमहास्वयंरोज़गारपंजीकरणमहाराष्ट्र के हत महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य के लोगों के लिए एलान कर दिया है
कि जिसको भी नौकरी चाहिए शिक्षा अनुसार सरकार के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपने नौकरी की आवेदन प्रक्रिया पुरी कर सकते हैं और नौकरी ले सकते हैं।
महास्वयंरोज़गारपोर्टल का उद्देश्यक्याहै?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे का एक उद्देश्य है कि राज्य के कोई भी व्यक्ति नौकरी से वंचित न रह सके सरकार महाराष्ट्र के साथ खड़ी है इतना ही नहीं सरकार चाहती है कि
राज्य के कोई भी व्यक्ति बेरोज़गार न रह सके इस लिए महाराष्ट्र के कोई व्यक्ति अगर नौकरी की तलाश में है तो उस को नौकरी मिलेगी।
Mahaswayam Rojgar Yojana
राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा Mahaswayam Rojgar Portal के तहत बहुत सारे सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराया गया जैसे-
सरकार द्वारा दिए गए पोर्टल से बहुत आसानी से नौकरी ढुँढ सकते हैं
और पोर्टल पर कौशल प्रशिक्षण संस्थान में भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं
इतना ही नहीं इस पोर्टल के माध्यम से छात्र छात्राएँ किसी भी तरह की जानकारी जैसे नौकरी,वेकेंसी कौशल विकास प्रशिक्षण और रोज़गार मेला इत्यादि का जानकारी इस पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं।
महास्वयम रोज़गारमहाराष्ट्रकेपात्रता
लाभार्थी केवल महाराष्ट्र का स्थाई निवासी होना चाहिए
आवेदक का उम्र 14 वर्ष से अधिक होना चाहिए
लाभार्थी को नौकरी पोर्टल के पश्चात महाराष्ट्र सरकार द्वारा कुछ नियमानुसार आवेदन करना होगा
आवेदक कर्ता ऑनलाइन फार्म में दिये गये जानकारी एंव दस्तावेज़ों को अच्छे से भरना होगा अन्यथा गलत फार्म भरने पर आवेदन फार्म को रद्द भी किया जा सकता है।
इस योजना के लाभ लेने के लिए और ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए लाभार्थी को सबसे पहले महाराष्ट्र सरकार के अधिकारिक वेबसाइट https://www.mahaswayam.gov.in/ पर जाना होगा
आवेदक के सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा उसमें आपको रोज़गारविनिमय पर क्लिक करना होगा उसके बाद एक छोटा फार्म डिस्प्ले पर खुलेगा उसमें आपको सबसे पहले रजिस्ट्र हो जाना है रजिस्ट्रेशन करने के लिए Registration पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते ही एक फार्म खुलेगा उसमें आपको First Name,Last name,Middle name,Date of birth Gender,Adhar और mobile number डालकर केप्चा कोड भर देना है फिर Next पर क्लिक कर दें।
Next बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फार्म खुलेगा उसमें आपको दिये गये व्यक्तिगत विवरण और सीरी जानकारी को भरना होगा उसके बाद
आपको Create Account पर क्लिक कर देना है क्लिक करते ही आपके मोबाइल आवेदन होने का मेसेज जाएगा और आपकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पुरा हो जाएँगे।
अगर आप महास्वयं रोज़गार पोर्टल पर जाना चाहते हैं या फिर Mahaswayam Registration online करना ताहते हैं तो सरकारी वेबसाइट https://www.mahaswayam.gov.in/ पर जा सकते हैं।
Mahaswayam Helpline Number
अगर आप को ऑनलाइन या ऑफ़लाइन आवेदन करने या किसी भी तरह की शिकायत दर्ज करने या फिर महाराष्ट्र सरकार के अधिकारिक से बात करने के लिए नीचे दिये गये हेल्पलाइन नंबर साइड-मेल द्वारा संपर्क कर सकते हैं।
022-22625651/022-22625653
Email- helpdesk@sded.in
सारी जानकारी देने के बाद महास्वयं रोजगगर पंजीकरण महाराष्ट्र के अंतर्गत लोगों के कुछ सवालों का जवाब इस प्रकार है
(1) Portal मेंपंजीकरणकेबादचयनप्रक्रियाकियाहै?
उत्तर :- पोर्टल में पंजीकरण करने के बाद चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है
उत्तर :- ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए आपको महाराष्ट्र सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर सारे मापदंड को पुरा करते हुए जैसे उपर के लेख का माध्यम से बताया गया है उस प्रकार से आप पंजीकृत हो सकते हैं।
इस लेख के माध्यम से हम ने पुरी कोशिश की आप तक पुरी जानकारी पहुँचाने के लिए अगर फिर भी आप के मन में किसी भी तरह का सवाल हो तो नीचे कॉमेंट्स कर पुछ सकते हैं।