Delhi Electric Vehicle Policy 2020-2021 – New Bharat Yojna

Delhi Electric Vehicle Policy 2020-2021

Delhi Electric Vehicle Policy 2020-2021

Delhi Electric Vehicle Policy 2020-2021  दिल्ली सरकार के ओर से फिर से एक पहल की गई है दिल्ली वासियो के हक़ के लिए बताना चाहुँगा कि दिल्ली सरकार श्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने Delhi Electric Vehicle Policy 2020-2021 के तहत सब्सिडी देने जा रही सरकार का मानना है कि दिल्ली में पेट्रोल पर चलने वाली गाड़ी चाहे दो चक्के की गाड़ी हो या चार चक्के की पेट्रोल पर चलने वाली गाड़ी से प्रदुषण फेलता है जिस के चलते दिल्ली वासियो
को काफ़ी तकलीफ़ का सामना करना पड़ता है और विभिन्न प्रकार के बीमारियों का सामना करना पड़ता है।
आज में इस Delhi Electric Vehicle Policy 2020-2021 के द्वारा जानकारी देने की कोशिश करुँगा कि अगर आप दिल्ली में कोई भी इलेक्ट्रिक वाहन ख़रीदते है तो आपको कितना-कितना सब्सिडी मिलेगा चलिए जानते हैं यह सारी चीज़ें विस्तार से।

इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी का उद्देश्य

Delhi Electric Vehicle Policy 2020-2021 के तहत सरकार का उद्देश्य है के दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाया जाए और एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में दिल्ली सरकार अरविंद केजरीवाल ने एलान भी किया था कि 2024 तक 25% वाहन इलेक्ट्रिक पर चलने वाली गाड़ी होनी चाहिए दोस्तों अगर आप दिल्ली से हैं तो आप बेहद अच्छे से जानते हैं कि दिल्ली में दिन ब्दीन कितना तेजी से प्रदूषण बढ़ता चला जा रहा है सरकार ने दो पहिया वाले/चार पहिये वाली/तीन
पहियों वाली गाड़ी इन सब गाड़ीियों पर अलग-अलग प्रकार के सब्सिडी देने का फ़ैसला किया गया है और इतना ही नहीं इलेक्ट्रिक गाड़ी ख़रीदने पर दिल्ली में हर 3 किलोमीटर पर चार्जिंग प्वाइंट बनाया जा रहा है ताकि अगर किसी व्यक्ति को वाहन चलाने के दौरान अगर बैटरी ख़त्म हो जाती है तो आसानी से वह चार्ज कर सकते हैं आइए सब से पहले जानते हैं कि कौन सी नई इलेक्ट्रिक वाहन ख़रीदने पर कितना सब्सिडी दे रही है दिल्ली सरकार।

Delhi Electric Vehicle Policy India इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी India

Delhi Electric Vehicle Policy 2020-2021 को दिल्ली के लोगों के लिए अप्लाई किया गया है और इस पॉलिसी को लागू करने के दो मक़सद है 1. दिल्ली के अर्थ व्यवस्था को बेहतर बनाना 2. दिल्ली में दिन ब्दीन बढ़ती जा रही प्रदूषण को कम करना है इस पॉलिसी से ये दो चीज़ें कैसे सही हो सकता है इस के लिए में थोड़ा विस्तार से बताना चाहूँगा।
  1. दिल्ली के अर्थ व्यवस्था की सुधार होगा जब पेट्रोल और डीज़ल का खपत कम होगा और लोगों के जेब से रुपये कम खर्च होंगे तो इस से दिल्ली वासियों के पास पैसा बचेगा जिस से दिल्ली के अर्थ व्यवस्था को सुधारने में काफ़ी मदद मिलेगी। इतना ही नहीं इस पॉलिसी को लागू होने के बाद हज़ारों और लाखों के तादाद में नौकरी उपलब्ध होगा जैसे ड्राइविंग,सेलिंग,फ़ाइनेंस,वाहन चार्जिंग इत्यादि जैसी नौकरी लोगों को मोहय्या होगा।
  2. जब लोग पेट्रोल और डीज़ल वाली गाड़ी को चलाना बंद कर देंगे तो वाहन से निकलने वाला धुआँ दिल्ली में नहीं फैलेगा जिस प्रदूषण नहीं फैलेगा और अलग-अलग तरह के बिमार के शिकार नहीं बनेंगे लोग और हमेशा मौसम साफ रहेगा और आसमान भी नीला और साफ हो जाएगा और चलने वाली हवा दिल्ली वासियो को लाभदायक होगा।

Delhi Government Subsidy Electric Vehicles

हम सब जानते हैं कि इलेक्ट्रिक वाहन काफ़ी मेहंगा आता है जिस के तहत लोग नहीं ख़रीद पाते हैं और कुछ लोगों के पास अगर पेट्रोल वाली गाड़ी भी है तो सोचते हैं के उनके पास पहले जो गाड़ी उसे हम क्या करेंगे अगर इलेक्ट्रिक वाहन ख़रीद भी लिया है तो दोस्तों दिल्ली सरकार श्री अरविंद केजरीवाल ने ये सारे समस्या को देखते हुए और अलग-अलग देशों के इंजीनियर और जानकारों के साथ मिलकर यह फ़ैसला लिया

गया है अगर दिल्ली के कोई व्यक्ति 2 पहिया वाली इलेक्ट्रिक वाहन खरीदते हैं तो सरकार 30 हजार रुपये तक की सब्सिडी देगी अगर 3 पहिया वाली गाड़ी/इ-रिक्शा /माल वाहक इस तरह के कोई भी नई गाड़ी खरीदा जाता है दिल्ली में तो सरकार उनको 30 हज़ार रुपये तक का सब्सिडी देगी। अगर आप चार पहिया जैसे कार इत्यादि ख़रीदते हैं तो सरकार 1.5 लाख रुपये तक का सब्सिडी देगी। और एक है स्क्रेपिंग

सब्सिडी अगर आपके पास पहले से पेट्रोल पर चलने वाली गाड़ी है तो उस गाड़ी को बदल कर इलेक्ट्रिक वाहन ख़रीदने पर कम से कम मुल्य में आपको इलेक्ट्रिक वाहन दिलाया जाएगा इतना ही नहीं इलेक्ट्रिक वाहन चलाने पर रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फ़ीस माफ़ कर दिया जाएगा।

Delhi Government Electric Vehicle Policy pdf

दिल्ली सरकार द्वारा Delhi Government Electric Vehicle Policy pdf का फ़ाइल भी दिया गया है अगर आप चाहें तो उस PDF फइल द्वारा और महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं PDF फ़ाइल के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

Delhi Electric Vehicle Policy 2020-2021

दिल्ली सरकार ने एलान किया है कि अभी तीन साल तक यह पॉलिसी चलेगा अगर तीन साल के दौरान कुछ बदलाव की ज़रूरत पड़ेगी तो समय समय पर बदलाव किया जाएगा इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी को केवल दिल्ली में ही ने पुरे देश में आगे रहने की कोशिश हो रही है उम्मीद ये भी है कि तीन साल के बाद भी लागु रहेगा ये पॉलिसी।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि Delhi Electric Vehicle Policy 2020-2021 से आपको काफ़ी लाभ र्मिलेगा और हम ये भी उम्मीद करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आप काफ़ी कुछ नइ जानकारी प्राप्त हुआ होगा। अगर आपके मन में किसी भी तरह की सवाल हो इस पॉलिसी को लेकर तो नीचे के कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएँ।