Delhi Ration Card ऑनलाइन अप्लाई 2020-2021

Delhi Ration Card ऑनलाइन अप्लाई 2020-2021

Delhi Ration Card ऑनलाइन अप्लाई 2020-2021 करने के से पहले दिल्ली सरकार के ओर से दिए गए कुछ दिशा निर्देश के बारे में जान लेना ज़रूरी होगा सबसे पहले आपको जानकारी दे दुँ कि दिल्ली सरकार द्वारा राशन कार्ड केवल उन लोगों के लिए उपलब्ध कराया गया है जो गरीब है पिछरा है जिनका नाम APL और BPL में है जिनको इतना आय नहीं है के वह राशन ख़रीद सके उनके लिए सरकार कम से कम मुल्य में राशन उपलब्ध कराएगी इस लेख के माध्यम से में बताऊँगा कि आपके लिए किस तरह की राशन कार्ड की आवश्यकता है और कौन इस योजना के पात्र हैं और इस के कौन-कौन सा दस्तावेज़ों का ज़रूरत पड़ेगा तो आइये जान लेते हैं Delhi Ration Card ऑनलाइन अप्लाई 2020-2021 करने के लिए किया करना होगा।

दिल्ली राशन कार्ड के कितने प्रकार हैं

सब से पहले आपको जानकारी देना चाहुँगा कि दिल्ली सरकार के ओर से Delhi Ration Card को ऑनलाइन कुल चार प्रकार मे बनाया गया है APL,BPL,AAY,AY प्रत्येक राशन कार्ड उनके पात्र के अनुसार दिया जाएगा तो आइए एक-एक कर जानते हैं चोरों Ration Card में से कौन व्यक्ति किस राशन कार्ड के पात्र हैं।
APL (Above Poverty Line) राशन कार्ड
APL राशन कार्ड ग़रीबी रेखा से उपर और माध्यम वर्गीय रेखा से नीचे वालों के लिए उपलब्ध कराया गया है।
इस योजना के तेहत राज्य सरकार सब्सिडी वाली मुल्य पर अवशयक राशन उपलब्ध कराने के लिए उत्तरदायी नहीं रहती है।
BPL (Below Poverty Line) राशनकार्ड
BPL राशन कार्ड केवल दिल्ली के स्थानीय निवासी के लिए है जो ग़रीबी रेखा से नीचे है जिनका वार्षिक आय 10000 रुपये से कम है
AAY (Antyodaya Anna Yojana)
AAY राशन कार्ड केवल उन लोगों को दिया जाता है जो गरीब परिवार सरकार द्वारा चिह्नित किया जाता है और जिन व्यक्तियों के पास कहीं से भी कोई आय आने की संभावना नहीं रहती है जो बेरोज़गार है और लाचार है ताहे वह पुरुष हो महिला और जो वृद्धि श्रेणी में आते हैं उन लोगों को ये कार्ड दिया जाता है।

दिल्ली राशन कार्ड का क्या लाभ है?

दिल्ली राशन कार्ड से आप अगर छात्र या छात्राएँ हैं तो आप राशन कार्ड से छात्रवृत्तियों का भी लाभ ले सकते हैं
सरकार द्वारा कम मुल्य में राशन ख़रीद सकते हैं
सरकारी किसी काम करवाने में आपको राशन कार्ड का आवश्यकता पड़ती है।
कोई भी सरकारी योजना का लाभ लेने में राशन कार्ड का एक अहम भूमिका रहता है।

दिल्ली Ration Card बनाने का क्या उद्देश्य है?

सरका का उद्देश्य है कि इस योजना के तेहत दिल्ली के हर व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुँच सके
दिल्ली के हर परिवार तक सरकारी योजनाओं द्वारा खाध से लेकर अन्य सामग्री और योजना के भागीदार बन सके।
सरकार अगर कोई भी योजना लेकर आये वह दिल्ली के कुल परिवारों के हित में हो।
दिल्ली सरकार का उद्देश्य है राशन कार्ड के ज़रिए दिल्ली के हर गरीब परिवारों तक कम से कम मुल्य राशन पहुँच सके।

Delhi Ration Card ऑनलाइन के लिए दस्तावेज़ों की आवश्यकता

आधार कार्ड
पहचान पत्र
निवासीय प्रमाण प त्र
आय प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
मोबाइल नंबर

दिल्ली राशन कार्ड Online Registration Kaise karen?

Delhi Ration Card ऑनलाइन अप्लाई 2020-2021 के लिए दिल्ली सरकार के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ उस के बाद आपके डिस्प्ले पर वेबसाइट का होम पज खुलेगा उसमें आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा फिर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रक्रिया शुरू होगा रजिस्ट्रेशन करने के लिए New User पर क्लिक करना है फिर आपके सामने Citizen Registration Form खुलकर आएगा आपको वह फार्म भरना है फार्म भरने के लिए Select Document type पर क्लिक करके आपको एक डॉक्यूमेंट सिलेक्ट करना है कैप्चा कोड भरकर Complete Registration पर क्लिक कर देना है
क्लिक करते ही आपका E-district Delhi पर आपका user Id और पासवर्ड बन जाएगा और आप रजिस्टर भी हो जाएँगे।

दिल्ली राशन कार्ड Online Apply  

दिल्ली सरकार के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा फिर आपको Registered Users Login पर क्लिक करना होगा क्लिक करते ही आपसे आपका user I’d password पुछेगा आपको युजर पासवर्ड डालकर Log in पर क्लिक कर देना है लॉगिन करते ही डिस्प्ले पर नया फार्म खुलेगा उसमें कुछ पहले से फार्म आपका भरा हुआ दिखेगा और कुछ आपको भर देना है फार्म भर देने के बाद Apply Services पर क्लिक करना होगा
उसके बाद आपके सामने विभिन्न प्रकार के कैटेगरी मिलेंगे आपको Department Food & Supply में जाना है और उसमें Apply पर क्लिक कर देना है अप्लाई पर क्लिक करते ही आपके सामने ऑनलाइन आवेदन करने का फार्म खुल जाएगा आपको उसमें दिए गए सारी जानकारी को अच्छे से पढकर भर देना है ध्यान रहे के फार्म में किसी भी तरह के कोई गलती नहीं होनी चाहिए वर्ना Delhi Ration Card ऑनलाइन स्वीकार नहीं किया जाएगा
Next to continue पर क्लिक करके आपको अपना दस्तावेज अपलोड करना होगा
फिर आख़िर में Submit बटन पर क्लिक कर दें आपका ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा।

Delhi Ration Card Status दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन Status

सबसे पहले सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ सरकारी वेबसाइट का होम पेज खुलेगा उसमें Services में Track Your Application पर क्लिक करना है फिर Select Department में जाकर Department of food & supply को सिलेक्ट करके Apply for में आपको किस लिए अप्लाई किए थे वही चीज़ सिलेक्ट करे और फिर Enter Application No और Applicant Name डालकर Search पर क्लिक करें क्लिक करते ही आपके सामने पुरा डिटेल दिखाई देने लग जाएगा।