Labour Card: लेबर कार्ड ऑनलाइन करें 2 लाख का लाभ लें

Labour Card : लेबर कार्ड ऑनलाइन करें 2 लाख का लाभ लें

महाराष्ट्र सरकार द्वारा वर्ष 2020 में प्रदेश के श्रमिकों के लिए Labour Card बनाने के लिए एक साहसी कदम उठाया था आज लेबर कार्ड अभियर्थियों को सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार का आर्थिक सहायता प्रदान किया जा रहा है

वो व्यक्ति जो गरीब है जो दिहाड़ी मज़दूरी करके जीवन यापन करता है ऐसे लोगो के लिए लेबर कार्ड बहुत मददगार साबित हो रहा है श्रमिक लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर के महाराष्ट्र सरकार द्वारा आर्थिक सहायता का भागीदार बन सकते हैं

ऐसे व्यक्ति जिनके पास कोई नौकरी नहीं है वो श्रमिक कार्ड बना कर महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू किया गया काम जैसे सड़क निर्माण , कंस्ट्रक्शन जैसे कामों को कर सकते हैं

महाराष्ट्र लेबर स्मार्ट कार्ड योजना के अंतर्गत श्रमिकों के लिए और अनेकों सुविधा प्रदान कर रही है सरकार जिसका उल्लेख नीचे वर्णन किया गया है। 

Labour Card

श्रम विभाग महाराष्ट्र 

महाराष्ट्र श्रम विभाग के खबर अनुसार बताया गया है कि Labour Smart Card Yojana के तहत 20 लाख से अधिक श्रमिक कार्ड ऑनलाइन बना चुके हैं Labour Card योजना के तहत श्रमिकों को किसी भी तरह कि परेशानी क्यूँ न हो महाराष्ट्र सरकार उनके मुसीबत के घरी में आर्थिक सहायता प्रदान करेगी

अगर किसी श्रमिक को काम करते समय किसी भी प्रकार का दुर्घटना उत्पन्न होता है तो राज्य सरकार उसकी भरपाई करेगी इतना ही नहीं Labour Card :बन जाने के बाद उनके जीवन सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा हर संभव मदद किया जायेगा 

लेबर कार्ड का उद्देश्य (Benefits)

दोस्तों लेबर कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसके तहत विभिन्न प्रकार के योजनाओं का लाभ ले सकते है इतना ही नहीं लेबर कार्ड के तहत लाखो रूपये का लाभ लेने का प्रावधान रखा गया है लेबर कार्ड योजना पुरे भारत में शुरू हो चूका है लेकिन अलग अलग राज्य में अलग अलग प्रकार तथा अलग नियम अनुसार प्रारंभ किया गया है

इस लेख के माध्यम से महाराष्ट्र लेबर कार्ड योजना के बारे में विस्तार रूप से वर्णन किया गया है इस लेख के माध्यम से बताया बताया गया है की अपने लेबर कार्ड से कैसे लाखो रूपये तक लाभ नियम अनुसार उठा सकते हैं। महाराष्ट्र लेबर डिपार्टमेंट के अंतर्गत वेलफेयर स्कीम महाराष्ट्र द्वारा लाभार्थी कुल 16 योजनाओं का लाभ ले सकते हैं 

नंबर 1  महाराष्ट्र लेबर कार्ड योजना के तहत पंजीकृत महिलाओं की प्राकृतिक रूप से नार्मल डिलीवरी होती है तो राज्य सरकार द्वारा ऐसे महिलाओं को रु 10000 की राशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किया जाता है 

अगर किसी पंजीकृत पुरुष कार्यकर्ता के पत्नी की डिलीवरी हॉस्पिटल में ऑपरेशन करवाने के बाद होती है तो ऐसे लाभार्थी को सरकार रु 15000 की राशि प्रदान करेगी और ये योजना 2 बच्चों के जन्म होने तक ही ले सकते हैं।  

नंबर 2 बिल्डिंग या कंस्ट्रक्शन में काम करने वाले पंजीकृत महिला एवं पुरुष के बच्चो के शिक्षा प्राप्त के लिए पहली कक्षा से सातवीं कक्षा के बच्चों के लिए रु 1200 के सहायता प्रदान कियाँ जायेगा और कक्षा आठ से दसवीं कक्षा के लिए पंजीकृत कार्यकर्ता के बच्चो के लिए रु 2400 की राशि आर्थिक सहायता के रूप में दिया जायेगा और ये राशि केवल 2 बच्चो तक ही सिमित है।  

रोजगार हमी योजना :- नया नया जॉब कार्ड महाराष्ट्र ऑनलाइन अप्लाई 

नंबर 3 वेलफेयर स्कीम के तहत बिल्डिं तथा कंस्ट्रक्शन में काम करने वाले पंजीकृत व्यक्ति के बच्चो का कक्षा दसवीं और बारहवीं में 50% से अधिक नंबर लाने वाले छात्रों को रु 5000 की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी और ये लाभ केवल दो बच्चों के लिए ही उठा सकते हैं। 

नंबर 4 कक्षा 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाले पंजीकृत श्रमिकों  को रु 5000 का आर्थिक सहायता जायेगा ये दो बच्चो  ले सकते हैं।

नंबर 5 महाराष्ट्र लेबर कार्ड के तहत पंजीकृत व्यक्ति के बच्चे अगर ग्रेजुएशन 1st /2nd /3rd year की पढ़ाई कर रहे हैं तो ऐसे व्यक्ति को 15000 रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में दिया जायेगा और ये राशि परिवार के केवल २ बच्चों को ही मिल सकता है।   

नंबर 6  Welfare Scheme Registered  वियक्ति के बच्चे कि पढ़ाई अगर मेडिकल या इंजीनियरिंग कोर्स की शिक्षा किसी सरकारी इंस्टिट्यूट हो रही है तो तो ऐसे लाभार्थियों को कुल रु 50000  की राशि सहायता के रूप में दिया जायेगा और ये सहायता भी केवल परिवार के दो बच्चों को ही मिल सकता है। 

नंबर 7 महाराष्ट्र लेबर योजना में पंजीकृत व्यक्ति के बच्चे अगर कोई डिप्लोमा कोर्स करते हैं तो 10000 रूपये का राशि दिया जायेगा और ये लाभ केवल दो बच्चों के लिए ही उठा सकते हैं। 

नंबर 8 इस योजना में पंजीकृत महिला या पुरुष किसी  मिर्त्यु हो जाने पर उनके दो बच्चो के नाम पर 25000 रूपये कि वित्य सहायता राशि उनके बैंक खता में बच्चो की  उम्र 18 वर्ष हो जाने तक डिपाजिट के रूप में फिक्स कर दिया जायेगा। 

नंबर 9 पंजीकृत व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से दुर्भाग्यवश किसी दुर्घटना के शिकार हो जाता है तो  75 % तक विकलांग हो जाने के स्थिति में 100000 रूपये का लाभ कवर मेडिक्लेम एवं पर्सनल एक्सीडेंट इन्शुरन्स स्कीम के तहत वित्य सहायता दिया जायेगा।  

नंबर 10 पंजीकृत कार्यकर्ता के मिर्त्यु हो जाने पर उनके नॉमिनी को अंतिम संस्कार के रूप में 5000 रूपये का सहायता दिया जायेगा। 

नंबर 11 पंजीकृत वियक्ति को रोज़गार के दौरान मित्यु हो जाने पर विधवा/विधुर को प्रति वर्ष के हिसाब से 5 वर्षो तक 12000 की वित्य सहायता दिया जायेगा। 

नंबर 12 कानूनी वारिस को पंजीकृत कार्यकर्त्ता कि मित्यु हो जाने के स्थिति में कुल 200000 लाख रूपये का वित्य सहायता प्रदान किया जाने का प्रावधान है।  

नंबर 13 दुर्घटना बीमा योजना के तहत पंजीकृत कर्मचारी या उनके परिवार के किसी सदस्य के गंभीर बीमारी के शिकार हो जाने के स्थिति में 2500 रूपये का चिकत्सा सहायता मुहैया कराये जायेगा। 

नंबर 14 पंजीकृत कर्मचारी के बच्चे को कंप्यूटर MS – CIT कोर्स का फीस वेलफेयर स्कीम के तहत अदा किया जायेगा और ये लाभ दो बच्चो के लिए दिया गया है। 

नंबर 15 लेबर कार्ड पंजीकृत वियक्ति के स्व-विवाह व्यय के लिए दस हज़ार का वित्य सहायता दिया जायेगा। 

नंबर 16 वेलफेयर स्कीम के अंतर्गत पंजीकृत व्यक्ति अगर बीमार है आउट हॉस्पिटल में भरी है तो उस स्थिति में दैनिक खर्च के लिए प्रति दिन 100 रूपये का राशि दिया जायेगा। 

What Is The Benefit Of Labour Card Maharashtra 

 दोस्तों श्रमिक कार्ड बनाने के लिए सरे राज्यों के सरकार श्रमिकों को प्रेरित कर रही है चाहे लेबर कार्ड Maharashtra ,Bihar , Jharkhand , UP या फिर कोई अन्य राज्य क्यों न हो राज्य सरकार द्वारा लेबर कार्ड बनाया जा रहा है लेकिन Labour Card Online Apply Maharashtra में करने से अनेको फायदे हैं

सबसे पहले सरकार इस योजना के तहत श्रमिकों का जीवन सुरक्षित सुनिश्चित कर रही है साथ में श्रमिकों को काम करने के दौरान कार्य स्थल पर दुर्भाग्यवश किसी प्रकार का दुर्घटना घटित होता है

 तो राज्य सरकार हर संभव तौर पर आर्थिक सहायता प्रदान करेगी Labour Card Yojana के तहत महाराष्ट्र के प्रतिएक जिला में पाँच कंपनियों को नियुक्त किया जा रहा है। 

शिक्षक नियोजन योजना 2024 

लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए जरुरी दस्तावेज़ 

Labour Card बनवाने के लिए निचे बताये गए दस्तावेज़ों की आवश्यकता  पड़ेगी 

श्रमिक का आधार कार्ड 

आय प्रमाण पत्र 

निवासी प्रमाण पत्र 

कंस्ट्रक्शन में काम करवाने वाला द्वारा आय प्रमाण पत्र 

लाभार्थियों का बैंक डिटेल्स 

पासपोर्ट साइज फोटो 

महाराष्ट्र लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई

How to apply for Labour Card? लेबर कार्ड आवेदन करने के लिए सबसे पहले Labour Card Online Apply Maharashtra के ऑफिसियल वेबसाइट पर पर चले जाना वेबसाइट की होमपेज खुलेगा

होमपेज पर Construction worker registration के विकल्प पर क्लिक कर देना है दुसरा पेज खुलेगा उसमें अपने ज़िला का नाम आधार नंबर और मोबाईल नंबर डालकर Proceed to form पर क्लिक कर देना है

आपके डिस्प्ले पर एक रजिस्ट्रेशन फार्म ओपन होगा फार्म में पर्सनल डीटेल को ध्यानपूर्वक भर देना है जैसे के फार्म में आवेदक का नाम , पता , जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, वैवाहिक स्थिति, उम्र, श्रेणी, कैटेगरी, घर भारे का है या खुद का , घर कच्चा है या पक्का इस प्रकार से निवासी पता को भर देना है उस के बाद Family details को भरना होगा जैसे के

नाम , पिता/पति का नाम , जन्म तिथि, उम्र, संबंध, आधार नंबर, व्यवसाय, शिक्षा, नॉमिनी , आदि फ़ैमिली डीटेल्स में डालने के बाद उसी पेज को नीचे के ओर स्क्रोल डाउन करने के बाद बैंक डीटेल भरना होगा जैसे की आईएफ़एससी कोड, बैंक नाम, शाखा का नाम, बैंक खाता नंबर आदि भर देना है

फिर Employer Details को भरना होगा Employer Details में कॉंट्रेक्टर कान नाम , कॉंट्रेक्टर कंपनी का नाम , काम के प्रकार, काम करनेवाले जगह का पता आदि ये सारी चीजों को भरना होगा

उसके बाद Working Certificate डीटेल्स को भर दना है फिर दस्तावेज़ों को भरना होगा और कुछ डॉक्यूमेंट को अपलोड करने की आवश्यकता पड़ेगी फिर लास्ट में Save बटन पर क्लिक कर देना है

क्लिक करते ही डिस्प्ले पर पॉप-अप मैसेज दिखेगा उसमें रजिस्ट्रेशन नंबर और ऑफिस का पता दिखने लग जाएगा उस ऑफिस के पता पर जाकर अपने डॉक्यूमेंट को वेरिफ़िकेशन करवाना होगा इस प्रकार से लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन महाराष्ट्र में कर सकते हैं।

Labour Card Renewal Online Maharashtra

सबसे पहले महाराष्ट्र लेबर कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर चले जाना है फिर Construction worker online renewal of registration पर क्लिक कर देना है आपके सामने एक फ़ॉर्म खुलकर आ जाएगा

उसमें सबसे पहले लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर माँगा जाएगा वो आप को डाल देना है उस के बाद मोबाइल पर ओटीपी जाएगा उस ओटीपी से वेरीफाइ कर लेना है फिर रिन्युएबल फ़ॉर्म खुल जाएगा

फ़ॉर्म में रजिस्ट्रेशन नंबर, कॉंट्रेक्टर का नाम, कॉन्ट्रैक्टर कंपनी नाम, मोबाइल नंबर, काम के प्रकार, काम करने का पता, जिला, तालुक़ा, शहर, पिन कोर्ड नंबर, अपॉइंटमेंट तिथि, डिस्पैच नंबर, और प्रति दिन का मज़दूरी राशि आदि ये सारी चीजों को भर देना है

फिर 90 दिनों का वर्कींग सर्टिफिकेट का डीटेल्स को भरना होगा इन सारी चीजों को अच्छे से भर देने के बाद Save पर क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद सारे डॉक्यूमेंट के साथ WFC के ऑफिस में जाकर वेरिफ़िकेशन करवाना पड़ेगा इस प्रकार से लेबर कार्ड ऑनलाइन रिनेवल करवा सकते हैं।

लेबर कार्ड लिस्ट

Labour Card List Maharashtra का चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले https://labour.gov.in पर जाएँ वहाँ अपने राज्य का नाम सिलेक्ट कर लें उसके बाद बताए गये सारी डीटेल को भर कर सब्मिट कर दें लेबर कार्ड लिस्ट 2020-2021 या किसी भी वर्ष का देखना चाहते हैं तो वह राज्य सिलेक्ट करके ज़िलेवार लेबर लिस्ट देख सकते हैं।

लेबर कार्ड ऑनलाइन Check कैसे करें

दोस्तों पहले Labour Card Maharashtra Registration करने के बाद लोगों को पता नहीं चल पाता था की उनका एप्लिकेशन स्वीकार किया गया है की नहीं दो से तीन माह इंतज़ार करने के बाद भी किसी भी तरह का कोई मैसेज नहीं मिल पाता था लेकिन अब महाराष्ट्र सरकार द्वारा लेबर कार्ड स्टेट्स चेक करने का भी सुविधा उपलब्ध करा दिया गया है

Labour Department Maharashtra के Official Website https://iwbms.mahabocw.in/

पर जाना है और Construction worker profile login पर क्लिक कर देना है और आधार नंबर व वैध मोबाइल नंबर डालकर Proceed For Form पर क्लिक कर देना है

क्लिक करते ही आप के डिस्प्ले पर लेबर कार्ड स्टेट्स दिखने लग जाएगा।

Mahaswayam Rojgar Portal Maharashtra