स्वाधार योजना 2021: Maharashtra Swadhar Yojana Scholarship Scheme

महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2021: Maharashtra Swadhar Yojana Scholarship Scheme

10वीं और 12वीं पास छात्र छात्राओं के लिए महाराष्ट्र सरकार के ओर से बहुत बड़ी ख़ुशख़बरी है राज्य सरकार छात्रों के लिए महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2021 में लेकर आईं है इस योजना के तहत प्रति एक छात्रों को जो 10वीं/12वीं पास करने के बाद जो आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं उनको  Maharashtra Swadhar Yojana Scholarship Scheme के तहत 51000 रुपये का स्कॉलरशिप देने का एलान किया गया है,

सरकार चाहती है की जो बच्चे आगे की पढ़ाई करने में असमर्थ हैं उनके परिवारों को इतना आय नहीं है की आगे की पढ़ाई उनकी पुरी करा सके एसे छात्रों को सरकार चाहती है उनके बोर्डिंग सुविधा, लॉजिंग सुविधा,फुटकर खर्च या फिर मेडिकल या इंजीनियरिंग की पढ़ाई या अन्य शाखाओं में पढ़ने वालों छात्रों का खर्च महाराष्ट्र सरकार देगी।

Maharashtra Swadhar Yojana Scholarship Scheme

 

स्वाधार योजना क्या है

स्वाधार योजना महाराष्ट्र के अंतर्गत दसवीं और बारहवीं पास करने के बाद आगे की पढ़ाई के चाह रखने वाले छात्रों को महाराष्ट्र सरकार 51000 रुपये का स्कॉलरशिप देती है ख़ास कर के स्कॉलरशिप के लिए राज्य सरकार Maharashtra Swadhar Yojana Scholarship Scheme शुरु किया है और इस स्कीम के तहत केवल SC/ NP के छात्र ही महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2021 का लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- महास्वंय रोज़गार पोर्टल 

डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर स्वाधार योजना का उद्देश्य 

महाराष्ट्र के अंदर कुछ परिवार एसे हैं जो देहारी मजदुरी कर के जीवन यापन करते हैं और उनके पास इतना आय नहीं है की अपने बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करा सके इस लिए राज्य सरकार ने ठाना है जो बच्चे घर में मजबुरी के कारण शिक्षा से वंचित रह जाते हैं एसे छात्रों को इस योजना के तहत 51000 रुपये का प्रोत्साहन राशि छात्रवृत्ति के रुप में प्रदान किया जाएगा।

Dr Babasaheb Ambedkar Swadhar Yojana 2021

Maharashtra Swadhar Yojana का पुरा नाम Dr Babasaheb Ambedkar Swadhar Yojana है इस योजना का लाभ केवल अनुसूचित जाति और नव बुद्ध को ही पात्रता सुचि में रखा गया है दोस्तों अगर आप छात्र हैं और स्वाधार योजना 2021 का लाभ लेना चाहते हैं तो आवेदन करने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी निम्नलिखित अनुसार लेना आवश्यक होगा

जैसे महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2021 Last Date क्या है, स्वाधार योजना 2021 मंजुर यादि nanded और Swadhar Yojana PDF Download कैसे करें आदि

इन सारी चीजों की जानकारी इस लेख में नीचे बताया गया है इस लेख को पढ़ने के बाद Swadhar Yojana 2021 Form PDF भरकर आवेदन प्रक्रिया पुरी कर सकते हैं।

Table Highlight

योजना का नाम

भारतरत्न डॉ बाबसाहेब अंबेडकर स्वाधार योजना

राज्य

महाराष्ट्र

लाभार्थी

अनुसूचित जाति और नव बुद्ध वर्ग के छात्र छात्राएँ

प्रोत्साहन राशि (छात्रवृत्ति)

51000/- रु

ऑफिसियल वेबसाइट

https://sjsa.maharashtra.gov.in/

Last Date Of Swadhar Yojana 2021

Dr Babasaheb Ambedkar Swadhar Yojana 2021 Last Date के बारे में या फिर महाराष्ट्र स्वाधार योजना मंजुर यादी के बारे में अगर आप जानकारी लेना चाहते हैं तो बता दें राज्य Swadhar yojana latest news के मुताबिक़ सरकार के ओर से अभी तक Swadhar Yojana 2021 Last Date के बारे में एसा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है

लाभार्थी अभी भी Swadhar Yojana Form PDF में डाउनलोड कर सकते हैं और आवेदन प्रक्रिया पुरी कर सकते हैं अगर कोइ भी अपडेट सरकार के ओर से स्वाधार योजना 2021 मंजुर यादी या Swadhar Yojana Last Date 2021 में आता है तो इस वेबसाइट के माध्यम से तुरंत जानकारी अपडेट कर दिया जाएगा।

इस योजना का भी लाभ उठाएँ:- निराधार पेंशन योजना महाराष्ट्र 

Maharashtra Swadhar Yojana Scholarship Scheme Benefits

Maharashtra Swadhar Yojana Scholarship Scheme  का लाभ लेने वाले एक एसे परिवार से हों जो SC/NP कैटेगरी से आते हों एसे छात्रों का Boarding facility, Lodging facility,Miscellaneous Expenses और मेडिकल इंजीनियरिंग के लिए सरकार हर संभव मदद कर रही है।

टेबल द्वारा विशेष जानकारी

सुविधा

राशि

Boarding facility

28000 रुपये

Lodging facility

15000 रुपये

Miscellaneous expenses

8000 रुपये

For Medical & Engineering

5000 रुपये (Additional) 

For Other Branches

2000 रुपये

Maharashtra Swadhar Yojana 2021 के पात्रता

लाभार्थी महाराष्ट्र के निवासी होना चाहिए तब ही इस योजना के पात्रता होंगे

आवेदकों का वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए

लाभार्थी छात्राएँ SC/NP (अनुसूचित जाति/नव बुद्ध) वर्गों से होना चाहिए

छात्र के पिछले परिक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक से पास होना चाहिए तब ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं अगर लाभार्थी विकलांग/दिव्यांग है तो उनका पिछले परिक्षा में 40 प्रतिशत से अधिक नंबर होना चाहिए

छात्रों के पास आधार लिंक बैंक खाता होना चाहिए।

स्वाधार योजना आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

स्वाधार योजना आवेदन फार्म Swadhar Yojana Application Form

आधार काम       Adhar Card

जाति प्रमाण पत्र  Cast Certificate

आय प्रमाण पत्र  Income Certificate

मार्कशीट 10वीं/12वीं/डिप्लोमा का Marksheet of your education

बैंक खाता पासबुक Bank account passbook

पासपोर्ट साइज फोटो Passport size photo

मोबाइल नंबर Mobile number

Swadhar Yojana PDF

Swadhar Yojana Form PDF में डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक कर के Swadhar Yojana Form PDF Download कर सकते हैं।

भारत सरकार के प्रति एक राज्य के योजना के बारे में जानें:-  https://newbharatyojna.com/

Maharashtra Swadhar Yojana Scholarship Scheme

महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2021अप्लाई

स्वाधार योजना के लिए आवेदन करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहाँ से Swadhar yojana 2021 application form डाउनलोड कर लेना है या फिर उपर के लिंक पर क्लिक कर के Swadhar yojana 2021 PDF डाउनलोड कर के फार्म को अच्छे से भर लेना है,

फिर सारे दस्तावेज़ों को फार्म के साथ लगाकर  स्वाधार समाज कल्याण विभाग के ऑफिस में जमा कर देना है इस प्रकार से आपका आवेदन प्रक्रिया पुरी कर सकते हैं।