Mukhyamantri saat neeschay yojana bihar 2020-2021

Mukhyamantri saat neeschay yojana bihar 2020-2021

बिहार सरकार द्वारा आग़ाज़ किया गया है  योजना जिसका नाम Mukhyamantri saat neeschay yojana bihar 2020-2021 है इस योजना के तहत बिहारवासी के लिए खास कर के गाँव में रहने वालों के लिए यह योजना बिहार सरकार के ओर से बहुत ही ख़ूबसूरत पहल है,

Mukhyamantri saat neeschay yojana से बिहार के छोटे से छोटा गाँव का विकास संभव है सात निश्चय योजना के मतलब है की सरकार के ओर से बिहारवासी के लिए एक साथ विभिन्न प्रकार के काम को बिहारवासियों के लिए किया जाए तो आइए देखते हैं इस योजना के माध्यम से सरकार का किया उद्देश्य है और इस योजना का लाभ कैसे लें।

Saat nishchay yojana
Image Source – Google | Image by – IPRD Bihar

सात निश्चय योजना बिहार सरकार/Saat neeschay yojna bihar sarkar

बिहार सरकार का उद्देश्य है की Mukhyamantri saat neeschay yojana bihar 2020-2021 के तेहत बिहार के हर गाँव हर क़स्बे में बिजली हो पक्का सड़क हो नल जल हो और शौचालय हो

इस सोच के साथ इस योजना का शुरुआत किया गया था बिहार सरकार का मानना है कि इस योजना के तेहत बिहार को और खास कर के गाँव क़स्बे को विकसित के ओर बढाया जा सकता है तो आइए जानते हैं डिटेल मे सात निश्चय योजना के बारे में।

सात निश्चय योजना कौन-कौन है? Saat neeschay yojana kaun-kaun hai?

हम इस में देखेंगे किया है सात निश्चय योजना और उन सारे योजना का लाभ किया है और मक़सद किया है?

  1. बिहार में अवसर बढ़े आगे पढ़े
  2. आरक्षित रोज़गार महिलाओं का अधिकार
  3. हर घर बिजली लगातार
  4. शौचालय निर्माण घर का सम्मान
  5. हर घर नल का जल
  6. आर्थिक हल बिहार के युवाओं का बल
  7. घर तक पक्की गली और नालियाँ

बिहार सरकार द्वारा Mukhyamantri saat neeschay yojana bihar 2020-2021 के लागू करने का कारण ये है कि न्याय के साथ विकास हो चाहे वह कोई भी जाति में रहते हों उनका सर्व सम्मान के साथ विकास होगा योजना के अंतर्गत कोई भी भेद-भाव नहीं होगा सबका साथ सबका विकास होगा।

ये भी पढ़ें:- जन धन योजना 

अवसर बढ़े आगे पढ़े

अवसर बढ़े आगे पढ़े द्वारा सरकार की लक्ष्य है की बिहार के ग्रामीण छेत्र और शहरी छेत्र में शिक्षा का सुधार हो अच्छा कॉलेज खुले अच्छा स्कूल खुले मतलब छात्र-छात्राओं को शिक्षा के लिए कोइ कठिनाई का सामना नकरना पड़े तो आइए देखते हैं स्टेप बाय स्टप सरकार का लक्ष्य किया है इस योजना के तेहत।

सरकार का लक्ष्य है प्रति एक ज़िला में नर्सिंग विद्यालयों की निर्माण कराना।

प्रति एक जिला में पारा मिडीकल संस्थानों का स्थापना करवाना।

हर ज़िला मे पॉलिटेक्निक संस्था की निर्माण कराना।

सारे जिला में महिला औद्योगिक संस्थान का स्थापना कराना।

प्रति एक ज़िला में ITI खोलवाना महिला के लिए।

आरक्षित रोज़गार महिलाओं का अधिकार

Saat nishchay yojana bihar

आरक्षित महिलाओं का अधिकार द्वारा होने वीला लाभ

महिला पुलिस थाना का स्थापना किया गया है।

महिला पुलिस बटालियन का निर्माण किया गया है।

SI (दारोग़ा) भर्ती में महिलाओं को 35% आरक्षण दिया गया है।

जीविका योजना के अंतर्गत महिला स्वयं साहायता योजना की निर्माण किया जा रहा है जिस से महिला के आर्थिक एवं समाजिक सशक्तिकरण किया जा सके।

हर घर बिजली लगातार

हर घर बिजली लगातार के अंतर्गत सरकार का उद्देश्य है कि 16 से 18 घंटा बिजली का सुभीता हो चाहे ग्रामीण छेत्र हो या शहरी और बिजली को लेकर बिहार में काफी सुधार भी देखने को मिला है

अगर हम पिछले पॉच दस वर्ष पहले की बात करें तो हर घर बिजली भी नहीं थी और जिस छेत्र में बिजली थी भी तो केवल 4 से 5 घंटे तक ही रहती थी लेकिन अभी के बदलता बिहार में सरकार का संकल्प है हर घर बिजली लगातार।

शौचालय निर्माण घर का सम्मान

राज्य सरकार और केन्द्र सरकार द्वारा शौचालय निर्माण घर का सम्मान करने की पुरी कोशिश कर रही है सरकार का लक्ष्य है की ग्रामीण और शहरी हर घर में शौचालय हो

हर घर स्वच्छ हो Mukhyamantri saat neeschay yojana bihar 2020-2021 द्वारा सरकार का संकल्प है स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत।

ये भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री आवास योजना 

हर घर नल का जल

हर घर नल का जल द्वारा बिहार सरकार का लक्ष्य है की राज्य के सभी ग्रामीण छेत्र के हर पंचायत तक नल द्वारा पानी का पुर्ती किया जाएगा और योजना के निर्माण का लक्ष यह है की प्रति व्यक्ति को प्रति दिन 70 लिटर जल का पुर्ती किया जाएगा। वार्ड का चायन निचे दिए गए प्रकार से होगा

पहला वर्ष में 20%

दित्तीय वर्ष में 30%

चतुर्थ वर्ष में 20%

आर्थिक हल बिहार के युवाओं का बल

आर्थिक हल बिहार युवाओं का बल द्वारा बिहार सरकार के गारंटी पर बिहार के छात्र-छात्राओं को 5 लाख रुपये तक का लोन देगी।

नौकरी करने के दौरान लाभार्थी द्वारा लोन का भुगतान करना होगा अगर लोन भुगतान करने में असमर्थ हैं तो सरकार द्वारा लोन का भुगतान किया जाएगा।

और बिहार भारत का पहला राज्य होगा जो इस प्रकार के योजना का आग़ाज़ किया गया होगा।

मुख्यमंत्री सहायता योजना के अंतर्गत हर बेरोज़गार युवा को बिहार सरकार बेरोज़गारी भत्ता योजना के तेहत हर युवा को प्रति माह 1000 रुपये देगी।

घर तक पक्की गली और नालियाँ

इस योजना के अंतर्गत सरकार का लक्ष्य है कि हर एक ग्रामीण छेत्र के गली को पक्कीकरण किया जाए उसके बाद हर गली मे नाली बनाया जाए ताकि हर ग्रामीण छेत्र स्वच्छ बन सके।

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना pdf

अगर आप मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पीडीऍफ़ फाइल में देखना चाहते है या डाउनलोड करना चाहते हैं या फिर Saat nishchay part 1 Saat nishchay part 2 के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो Saat nishchay yojana official website  पर क्लिक कर के जानकारी प्राप्त कर सकते हैं  

नल जल योजना शिकायत Bihar

बिहार में दिए गए नल जल योजना के माध्यम से अगर आपके मन में कोई भी शिकायत है जैसे मेंबर अच्छा से काम नहीं कर रहा है या इंजीनियर का समस्या है या फिर गावं के मुख्या भरष्ट हो चुके हैं तो सीधे बड़ा अधिकारी तक अपना शिकायत करें तुरंत सुनवाई होगी।

शिकायत करने असल तरीका ये है की आपको अपने मोबाइल में एक App डाउनलोड करना होगा उस app का नाम है Saat Nischay Shikayat Niwaran आपको उसको डाउनलोड कर लेना है।

फिर उसमे पहले User Name और password बनाना होगा User Name और password बनाने के बाद आपको login हो जाना है फिर शिकयत पंजीकरण पर क्लिक करना होगा उसके बाद जिला,पंचायत , वार्ड, चुने,(मतलब आपका शिकयत किस चीज़ को लेकर है) उसके बाद फिर कम्प्लेन लिखना है मतलब आपको किया समस्या है,

उसके बाद आपको फोटो भेजना होगा क्या समस्या है जैसे पाइप फटा है या कोई भी अधिकारी काम नाही कर रहा है इतियादी ये साड़ी चीज़ें भरकर Post पर क्लिक कर देना पोस्ट करते ही पोस्ट सरकार के बड़े अधिकारी तक पहुँच जायेगा तुरंत सुनवाई होगी

अगर आप भारत सरकार या कोई भी राज्य सरकार द्वारा योजना के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें अगर नीचे दिए गए योजना के बारे में जानना है तो उस योजना पर क्लिक करके आप अच्छे से पढ़ सकते हैं

 

इस योजना के अंतर्गत किसी भी तरह का अगर प्रशन है तो कमेंट करके जरूर बताएं हम आपके प्रशन के उत्तर देने का पूरा प्रयास करेंगे