Mukhyamantri saur krushi pump yojana 2020-2021 – New Bharat Yojna

Mukhyamantri saur krushi pump yojana 2020-2021

Mukhyamantri saur krushi pump yojana 2020-2021

Mukhyamantri saur krushi pump yojana 2020-2021 एक एसा योजना है जिसे Atal saur krushi yojana भी कहा जाता है इस योजना के तहत महाराष्ट्र के किसानों की खेत की सिंचाई के लिए जो पानी का समस्या है वह पानी का समस्या ख़त्म हो जाएगा,

अब महाराष्ट्र के किसानों को पानी का समस्या नहीं होगा महाराष्ट्र सरकार के ओर से mukhyamantri saur krushi pump yojana 2020-2021 के तेहत किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप उपलब्ध कराएगी।

पहले डिजल और बिजली पर सोलर पंप चालाया जाता था जिस से किसानों को काफ़ी नुक़सानों का सामना करना पड़ता था अब न ही बिजली की ज़रूरत पड़ेगी न ही डिजल की ज़रूरत पड़ेगा अब सोलर पंप महाराष्ट्र के किसानों के खेत में होगा महाराष्ट्र के कृषि मंत्री के ओर से कहा गया है की किसानों को सोलर पंप ख़रीदने के लिए केवल 5% राशि भुगतान करना होगा बाक़ी के 95% राशि महाराष्ट्र सरकार भुगतान करेंगी।

mukhyamantri saur krushi pump yojana (mskpy)

mukhyamantri saur krushi pump yojana 2020-2021 के तेहत महाराष्ट्र के किसानों तक सोलर पंप पहुँचाने के लिए 239.92 करोड़ रुपये का एक बड़ा पैकेज किसानों के लिए बजट के तौर पर आवंटित किया है

किसानों के खेती की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र सरकार पुरी तरह पर्याप्त बिजली मोहय्या कराएगी और इतना ही नहीं जिन किसानों के पास 5 एकड़ जमीन से कम है उनको 3 HP सोलर कृषि पंप के लिए केवल 5% राशि भुगतान करना होगा और 5 एकड़ से ज़्यादा खेती-बाड़ी वालों किसानों को 5 HP सोलर पंप के लिए केवल 30000 रुपये का ही भगतान करना होगा।

Saur Krushi pump yojana

महाराष्ट्र सौर कृषि पंप योजना का वितरण

महाराष्ट्र के कृषिमंत्री का कहना है की कुल सोलर पंप 100000 तक का वितरण किया जाएगा उसमें अलग अलग तीन चरनों में सोलर पंप का वितरण किया जाएगा मतलब ये की महाराष्ट्र सौर कृषि पंप योजना के अंतर्गत पहली चरण में 25000 सोलर पंप का वितरण किया जाएगा और दुसरी चरण में 50000 पंप का वितरण होगा एंव तीसरी चरण में 25000 सोलर पंप वितरण करेंगी।

मुख्यमंत्री सौर कृषि सोलर पंप योजना को आवेदन करने के लिए दस्तावेज

आधार कार्ड

जाति प्रमाण पत्र

संबंधित विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC)

ज़मीन का 7/12 का विवरण।

सरकार के दिए गए ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार ऑनलाइन A-1 फार्म प्राप्त होने के 10 दिन के अंदर सर्वेक्षण करने के बाद फ़ील्ड ऑफिस से डिमांड नोट जारी किया जाएगा अगर कोई भी समस्या देखी गइ है तो किसानों को ख़बर किया जाएगा डिमांड नोट देने के बाद लाभार्थी एजेंसी का नाम प्रस्तुत करेगा।

Atal saur krushi pump yojana के लाभार्थी कौन होंगे?

पहले से बिजली कनेक्शन वाले किसानों को Mukhyamantri saur krushi pump yojana 2020-2021 के तेहत सोलर पंप का लाभ नहीं मिलेगा।

पानी के सुनिश्चित स्त्रोत खेत वाले किसान इस योजना के पात्र नहीं होंगे।

केवल महाराष्ट्र के किसानों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।

इस योजना का भी लाभ लें:- Birsa Munda Krushi Kranti Yojana

Mukhyamantri saur krushi pum scheme को किस ने शुरू किया था और इसका क्या उद्देश्य है?

यह योजना महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किया गया है महाराष्ट्र सरकार का उद्देश्य यह है की प्रदेश के हर एक किसान तक कृषि पंप योजना का लाभ

पहुंचे क्यूंकि पहले महाराष्ट्र के किसान डीज़ल और बिजली द्वारा पंप चलाकर अपना खेती करते थे जिसके चलते किसानो को बहुत नुक्सान का सामना करना

पड़ता था और डीज़ल से पंप चलाने के कारण प्रदेश में प्रदूषण भी फैलने का समस्या रहता था इस लिए सरकार ने सोच समझ कर ये कदम उठाई है जिसके

चलते अभी किसान भी खुश हैं और सरकार भी और महाराष्ट्र के जनता भी खुश हैं।

इस योजना के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:- प्रधानमंत्री आवास योजना 

Saur krushi pump scheme

Solar pump के लिए आवेदन प्रक्रिया 

अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए दिशा निर्देश को अच्छे से पालन करते हुए आप मुख्यमंत्री अटल कृषि पंप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं तो चलए नीचे देखते हैं किया है नियम ऑनलाइन आवेदन करने के लिए।

सबसे पहले सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mahadiscom.in/solar/index.html पर जाएं फिर Apply Online पर क्लिक करके 3.5 HP पर क्लिक करें फिर आपके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा उस फॉर्म में सबसे पहले आपको AG कंस्यूमर उपभोक्ता का डिटेल मांगेगा जैसे नीचे है

AG एप्लीकेशन नंबर, AG कनेक्शन एप्लीकेशन नंबर , AG कनेक्शन के लिए आवेदक द्वारा भुगतान की गई राशि , ईमेल , आधार कार्ड नंबर , ये साड़ी चीज़ें अच्छे से भर देना है फिर आवेदक का स्थान का विवरण भरना होगा जैसे नीचे देखेंआवेदक का प्रकार भरना है जैसे SC/ST/OBC/General ,योजना का नाम , आवेदक का नाम जो उनके प्रमाण पात्र पर है , आवेदक का पिता/पति, आवेदक का उपनाम ,

उसके बाद कृषि वाली जमीन का पता बताना है जहाँ पर पंप बैठाना है जैसे नीचे है
सर्वे नंबर/ हिस्सा नंबर , जिला, तालुका , गावं का नाम, पिन कोड नंबर, आधार कार्ड नंबर, जमीन के प्रकार , जमीन का कुल छेत्र ,मोबाइल नंबर ,ईमेल ये साड़ी चीज़ें भरना होगा फिरआवेदक को आवासीय पते और स्थान का विवरण देना होगा

उसके बाद सिंचाई स्त्रोत का प्रकार देना होगा उसके बाद MSDSCL at door step का डिटेल भरना पड़ेगा फिर आखिर मे Declaration करके उसके नीचे सारे डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा उसके बाद दुबारा अपने फॉर्म को अच्छे से पढ़कर Submit Application पर क्लिक कर देना है आपका एप्लीकेशन सरकार के वेबसाइट में सेव हो जायेगा।

अगर आप को इस योजना के अंतर्गत आपके मन में कोई भी प्रशन है तो नीचे कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं हम आपके प्रशन के उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे

अगर आप भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा कोई भी योजना के बारे जानना चाहते हैं तो यहाँ पर क्लिक करें या फिर नीचे दिए योजना के बारे में जानना चाहते हैं तो उस योजना पर क्लिक कर के योजना का जानकारी अच्छे से ले सकते हैं