Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana

महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के लिए राहत लेकर आई है महाराष्ट्र में समय पर बारिश होने के कारण किसानों के फसलों को काफ़ी नुक़सान का सामना करना पड़ता था

और किसानों के मन मुताबिक़ फसल नहीं हो पाता था इस लिए सरकार ने Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana लाइ है,

इस योजना के तहत राज्य सरकार हर उस किसान तक पानी पहुँचाएगी जिनका कृषि सूखाग्रस्त के कारण फसल नहीं हो पाता था और सरकार की पुरी कोशिश है

कि इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी सुखा ग्रस्त क्षेत्रों की जाँच कराई जाए और उस हिसाब से ही सरकार किसानों को खेती करने के हर संभव मदद करेगी।

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana

नानाजी देश मुख कृषि संजीवनी योजना क्या है?

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana एक एसा योजना है जिस से महाराष्ट्र के किसानों को अपना फसल उगाई में संजीवनी की काम करेगी इस योजना के तहत सरकार सुखा ग्रस्त खेतों तक पानी पहुँचाने का काम करेगा और साथ ही राज्य सरकार सुखा ग्रस्त खेतों को जाँच कराएगी,

ताकि अच्छा फसल हो सके सरकार का ये कदम महाराष्ट्र के किसानों के हित में है महाराष्ट्र के किसान लोन लेकर और बहुत मेहनत करके अपना फसल ऊगाई करते हैं लेकिन इस सूखापन के कारण फसल नहीं हो पाता था लेकिन ये योजना किसानों को एक उम्मीद लेकर आई है,

अगर आप भी नानाजी देश मुख संजीवनी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो निम्नलिखित दिये गये मापदंडों के साथ और निम्नलिखित निर्देश के अनुसार आवेदन प्रक्रिया पुरी कर सकते हैं तो आइये नीचे पुरी जानकारी विस्तार से जानते हैं।

इसे भी पढ़ें:- Mukhyamanrti Saur Krushi Pump Yojana Maharashtra 

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani योजना का उद्देश्य 

महाराष्ट्र सरकार को यह योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य ये है की किसानों को प्राकृतिक आपदा/मुसीबत के समय होने वाले समस्याओं को दुर करना है।

इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र सरकार की उद्देश्य है की छोटा और सीमांत किसानों के कृषि करने के लिए उनको हर संभव मदद मिल सके और उन किसानों को आगे बढ़ाना ही सरकार का उद्देश्य है

इतना ही नही सरकार चाहती है कि किसानों के खेती वाली ज़मीन को भी जाँच किया जाए,

ताकि पता चल सके कि खनिजों की कमी तथा जीवाणुओं की कमी को दुर किया जा सके ताक़ि फसल अच्छी हो सके सरकार का उद्देश्य ये भी है कि महाराष्ट्र में कृषि खेती बारी को बढ़ावा मिल सके।

  राज्य के कुल 15 ज़िलों में लम सम 5142 गाँव में नानाजी देश मुख संजीवनी योजना को सब से पहले लागू किया गया है और उम्मीद ये है की राज्य के प्रति एक जिला में इस योजना के अंतर्गत किसानों को लाभ प्राप्त होगा।

 

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani महाराष्ट्र  का लाभ

सरकार इस योजना के तहत किसानों के हित के लिए सुखा ग्रस्त खेतों को सुखा ग्रस्ती से मुक्त करने की ठानी है

इस योजना से छोटे और माध्यम वर्ग किसानों को काफ़ी लाभ मिलेगा

महाराष्ट्र सरकार द्वारा नानाजी देश मुख संजीवनी योजना के लिए कुल 4 हज़ार करोड़ रुपये का आवंटित किया गया है।

किसानों को इस योजना के तहत उनके फसल अच्छे होंगे जिस से किसानों के आय में वृद्धि होगी और किसान आत्महत्या करने से बचेंगे।

उम्मीद किया जा रहा है कि अगर इस योजना के तहत काम होता है तो महाराष्ट्र के कृषि व्यवस्था में काफी हदतक सुधार हो जाएगी

राज्य सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने के लिए 4000 हज़ार करोड़ रुपये आवंटित किया गया है और इतना ही नहीं राज्य सरकार ने किसानों के हित में काम करने के लिए 2800 करोड़ रुपये विश्व बैंक से किसानों के लिए क़र्ज़ भी लिया है ताक़ि किसानों के हित में अच्छा काम हो सके।

इस योजना के बारे में जरुर जानें:- Birsa Munda Krushi Kranti Yojana

नानाजी देशमुख कृषि सिंचन योजना के पात्र

इस योजना के पात्र केवल छोटे और सीमांत किसान ही होंगे।

लाभार्थी महाराष्ट्र के स्थाई निवासी होना चाहिए।

इस योजना का लाभ केवल किसानों को ही मिलेगा

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिये गए दस्तावेज अनिवार्य होगा।

दस्तावेज़ों की आवश्यकता

निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता पड़ेगी आवेदन करने के लिए।

निवासी प्रमाण पत्र

पहचान पत्र

आधार कार्ड

मोबाइल नंबर

पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना

कैसे अप्लाई करें नानाजी देश मुख कृषि संजीवनी योजना के लिए 

अगर आप नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी Online अप्लाई करना चाहते हैं तो निम्नलिखित अनुसार आवेदन कर सकते हैं

सबसे पहले सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपके डिस्प्ले पर ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुलेगा उसमें आपके डिस्प्ले पर नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी Application Form pdf ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके आवेदन फार्म डाउनलोड कर लेना है,

और उस फार्म का प्रिंट निकाल कर फार्म में दिए गये सारी जानकारी अच्छे से भर देना है फिर उस फार्म  को उपर दिया गया दस्तावेज़ों के साथ अटैच करके निम्नलिखित पता पर सबमिट करना होगा इस तरह से Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

अब इस योजना के बारे में भी पढ़ें:- Mahaswayam Rojgar Portal

आवेदन दस्तावेज़ों को सबमिट करने का Contact Us / पता

कृषि विभाग महाराष्ट्र शासन

नानाजी देश मुख कृषि संजीवनी प्रकल्प (PoCRA)

30 अ/ब आर्केड वर्ल्ड ट्रेड सेंटर कफपरेड

मुम्बई 400005.

Phone:- 02222163351

Email:-  [email protected]

Hallo दोस्तों हमने महाराष्ट्र के इस योजना के बारे में पुरी जानकारी देने की कोशिश किया हुँ मुझे उम्मीद है कि आप को हमारे इस लेख के माध्यम से इस योजना के बारे में पुरी जानकारी मिली होगी फिर भी अगर आप के मन में को सवाल है तो नीचे के कमेंट बॉक्स में आप अपना सवाल पुछ सकते हैं।