Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana: अब मुफ्त राशन नवंबर तक देगी सरकार

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana: अब मुफ्त राशन नवंबर तक देगी सरकार 

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana कोरोना जैसे महामारी के समय में भारत के गरीब वर्ग के व्यक्तियों के लिए ये योजना काफी मददगार साबित हुआ है केन्द्र सरकार नरेंद्र मोदी जी ने गुजरात में प्रेस कॉन्फ़्रेंस के माध्यम से एक बार फिर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर जोड़ देते हुए उन्होंने तीन माह मतलब के नवंबर तक ग़रीबों को मुफ़्त राशन वितरण करने पर मुहर लगा दिया है

साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत छोटे मोटे रोज़गार करने वाले व्यक्ति जैसे किसान, मोची, लोहार आदि जैसे लोगों को और विधवा महिला एंव वृद्धजनों व विकलांग को इस योजना के तहत मासिक आर्थिक सहायता देने का प्रावधान रखा गया है।

  Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana

गरीब कल्याण योजना 2021

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2021 में फिर से चर्चा में आने का विषय बना हुआ है और चर्चा हो भी क्यों न जब पुरी दुनिया कोरोनावायरस के चपेट में आकर जुझ रही थी और विश्व के प्रतिएक देश का आर्थिक स्थिति कमजोर पर रहा था तो सबसे अधिक आबादी वाला देश भारत अपने लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आनाज जैसे गेहूं चावल आटा मुफ़्त वितरण किया जा रहा था

ताकि लॉकडाउन में आर्थिक मंदी और रोज़गार के ठप होने पर भारत के कोई भी व्यक्ति भुका न रह सके इसी संकल्प के साथ भारत सरकार घर घर राशन वितरण करने पर जोड़ देते हुए Pradhan Mantri Garib Kalyan Ann Yojana को लेकर पुरा देश में अन्न महोत्सव मनाया जा रहा था।

What Is PMGKAY Scheme – प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना क्या है

PMGKAY full form ( Pradhan Mantri Garib Kalyan Ann Yojana ) गरीब कल्याण अन्न योजना सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है इस योजना के तहत भ्रष्टाचार लोगों से संपत्ति जमा करा कर उस संपत्ति को देश के गरीब नागरिकों के लिए किसी आपदा के स्थिति में उनको सहायता प्रदान किया जाता है इस योजना का लाभ गरीब बीपीएल वाले , छोटे मजदुर, किसान, जैसे लोगों को इस से मदद मिलता है।

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana UPSC

दोस्तों PMGKY योजना इस लिये चर्चा में है की कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन में ग़रीबों को इस योजना से काफ़ी सहायता प्रदान हुआ है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना Drishti IAS,UPSC , जैसे किसी अन्य परिक्षाओं में PMGKY के  बारे में पुछा जा सकता है इस लिए गरीब कल्याण योजना के बारे में बताए गये सारे दिशानिर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पिछले वर्ष 2020 से चर्चा में है इस योजना को आरंभ करने का उद्देश्य ये है कि जो लोग गरीब है दिहाड़ी मजदुरी करते है जिनका काम नहीं चल रहा है एसे लोगों को PMGKAY के तहत मुफ़्त खाना वितरण किया जा रहा है  Pradhan Mantri Garib Kalyan Ann Yojana Objective ये है की

श्रमिक मजदुर जो अन्य राज्य में नौकरी कर रहे थे एस लोगों के लिए मुफ़्त भोजन वितरण किया जा रहा था उसके लिए केन्द्र सरकार के ओर से मुफ़्त में 5 किलो गेहूं 5 किलो चावल और 5 किलो आटा वितरण किया जा रहा था साथ में एक किलो चना यहाँ तक के तेल आदि का भी वितरण करने की अनुमति भारत सरकार द्वारा दे दी गइ थी सरकार का मिशन था की PM Garib Kalyan Yojana के तहत  कम से कम 80 करोड़ गरीब लोगों तक इस योजना का लाभ पहुँच सके

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की Sponsor खुद केन्द्र सरकार कर रही है और इस योजना के तहत होने वाला पुरा खर्च भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है

(PDS) पब्लिक डिस्ट्रीब्युटर सिस्टम के तहत गरीब नागरिकों को राशन कार्ड दिया जा रहा है जिसके तहत राशन कार्ड धारक कम से कम क़ीमतों पर Antyodaya Anna Yojana के तहत 35 किलो तक राशन ले सकते हैं प्रतिएक कार्ड धारकों के परिवारों को ये राशन प्रदान किया जाता है और उस के साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रतिएक व्यक्ति पर 5 kg राशन मुफ़्त मुहैया कराया जा रहा है मतलब के अभी एक महिने में दो बार राशन मिलने का प्रावधान रखा गया है।

गरीब कल्याण योजना का लाभ 

PMGKY Scheme के तहत पीछड़ा अति पिछड़ा और आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को मुफ़्त में पाँच किलो चावल, आटा , गेहुँ दे रही है सरकार

यदि किसी परिवार में से कोई व्यक्ति कोरोना योद्धा है जैसे डॉक्टर नर्स आदि और उनकी कोरोना के चलते मृत्यु हो जाती है तो सरकार 20 लाख से 50 लाख तक का बीमा कवर देगी

BPL कार्ड धारकों को सरकार फिर से आने वाले तीन माह तक बिल्कुल मुफ़्त में गैस सिलेंडर देगी

MNREGA के तहत काम करने वाले मज़दूरों को रु 202 तीन माह तक प्रति दिन अदा करेगी

जन धन खाता धारकों के खाते में प्रति माह रु 500 उनके खाते में डाला जाएगा साथ में वृद्धजनों और विधवा महिलाओं को भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आर्थिक सहायता के रुप में राशि देने का भी एलान किया गया है। 

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana 

Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana Online Apply 

गरीब कल्याण योजना Online Apply करने के लिए सरकार द्वारा अभी तक कोई भी पोर्टल लाँच नहीं किया गया है अगर आप के पास राशन कार्ड है या राशन कार्ड नहीं भी है तो आप अपने डिलर के पास जाकर उनसे बात कर के राशन का लाभ ले सकते हैं अगर भविष्य में गरीब कल्याण योजना Online Registration का किसी भी तरह का पोर्टल सरकार द्वारा लाँच की जाती है तो इस आर्टिकल के दूर के द्वारा सुचना दे दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना फार्म

अभी तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ऑनलाइन फार्म किसी भी पोर्टल पर नहीं लाँच किया गया है गरीब कल्याण योजना फार्म 2021 के बारे में अभी तक सरकार द्वारा प्रेस कॉन्फ़्रेंस के माध्यम से किसी भी तरह की गरीब कल्याण योजना रजिस्ट्रेशन हेतु फार्म के उपलब्धता के बारे में सुचना नहीं दी गइ है।

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana Eligibility (पात्रता )

इस योजना का लाभ हर वह गरीब प्रवासी मजदुर जो अपने गाँव से दूसरे शहर के ओर मज़दूरी करने जाते हैं वह PMGKAY के पात्र होंगे 

गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ कूड़ा चुनने वाला ,नाई , छोटे व्यापारी और दिहाड़ी पर मजदूरी करने वालो को इस योजना का लाभ मिलेगा 

प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना नियम अनुसार जिस व्यक्ति के पास राशन कार्ड नहीं है उसको भी राशन देने का प्रावधान रखा गया है 

अपना राज्य छोड़ कर किसी अन्य राज्य में जाते हैं तो भी व्यक्ति अपने राशन कार्ड द्वारा राशन प्राप्त कर सकते हैं 

सरकार द्वारा चलाये गए वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत प्रवासी मजदुर अपने राशन कार्ड से किसी भी राज्य में अपना राशन मुहैया कर सकते हैं।  

गरीब कल्याण योजना का लाभ  ( Benefits ) 

केंद्र सरकार द्वारा Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana (PMGKY ) को 2020 में शरू किया गया था लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए भारत सरकार ने तीन माह इस योजना को और बढ़ा दिया है अभी भारत के नागरिक इस योजना के तहत 5 किलो गेहूं , चावल , आटा और एक किलो चना बिलकुल मुफ्त में ले सकते हैं 

सरकार ने एलान किया है कि इस योजना को शरू होने से दो प्रकार से लाभार्थी अपना अन्न सरकार से मुहैया कर सकते हैं Antyodaya Anna Yojana के तहत अपने राशन कार्ड से राशन तो ले ही सकते हैं  साथ में ५ किलो अधिक राशन उसी लाभार्थी को गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दिया जायेगा। 

Pradhan Mantri Garib Kalyan Package 

PMGKY Scheme 2021 के अंतर्गत मिलने वाली पैकेज इस टेबल के माध्यम से विस्तार रूप से बताया गया है 

योजना प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना
प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना की  शरुआत कब हुई 20 अप्रैल 2020 में
उद्देश्य कोरोना महामारी से निपटने हेतु गरीब एवं प्रवासी मजदूरों को आर्थिक सहायता पहुंचाना
किसको मिलेगा लाभ देश के लम सैम 80 करोड़ राशन कार्ड धारको को और वृद्धजनो एवं विधवा महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा
करोना योद्धाओं कि मिर्त्यु होने पर (डॉक्टर , नर्स  आदि 50 लाख रूपये तक का बीमा कवर दिया जायेगा
उज्ज्वला योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना LPG गैस सिलिंडर 3 माह तक बिलकुल निशुल्क मिलेगा
जान धन खाता धारकों को  अगले 3 माह तक प्रति माह के दर से रु 500 उनके खाते में डाले जायेंगे
गरीब, वृद्धा , विकलांग और विधवा महिलाओं के लिए आने वाले तीन माह तक प्रति माह के दर से रु 1000 खाते में डाले जायेंगे

गरीब कल्याण योजना 2021 का नया अपडेट 

प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पी एम जी के अ  वाई ) तीसरा चरण के तहत सरकार द्वारा वर्ष 2021 के मई और जून के माह में प्रतिएक राज्य में राज्य्वार अन्न का आवंटित राज्य्वार किया गया इस टेबल के माध्यम से देख सकते हैं किस राज्य में सरकार ने कितना अन्न आवंटित किया है 

राज्य  मई 2021 में अन्न का आवंटित किया गया  जून 2021 में अन्न का आवंटित किया गया  2 माह में कुल अन्न का आवंटित किया गया 
अंडमान निकोबार 275.27 276.16 551.43
बिहार 4,08,889,45 4,09,411.53 8,18,300.97
उत्तर प्रदेश 7,05,734.60 7,09,172.01 14,14,906.61
अरुणाचल प्रदेश 3,506.96 3,508.15 7,015.10
आसाम 0.00 0.00 000
चंडीगढ़ 1,201.10 1,201.10 2,402.19
आंध्रा प्रदेश 1,27,086,37 1,28,600.81 2,55,687.18
छत्तीसगढ़ 98,781.72 98,451.30 1,97,233.02
दिल्ली 0.00 0.00 000
गोवा 2,508.47 2,842,84 5,351.30
गुजरात 1,65,047.28 1,62,149.75 3,27,197.03
दादरा नगर हवेली दमन 1,257.47 1,272.10 2,529.57
हरयाणा 56,887.55 56,581.64 1,13,469.19
हिमाचल प्रदेश 13,045.94 13,399.50 26,445.44
झारखण्ड 1,24,114.28 1,22,940.87 2,47,055.15
जम्मू कश्मीर 31,791.40 30,690.05 62,481.45
कर्नाटका 1,88,574.45 1,89,457.88 3,78,032.33
केरला 74,015.68 71,841.05 1,45,856.73
लद्दाख 523.73 528.75 1,052.49
लक्ष्द्वीप 24.81 10.57 35.38
मध्य प्रदेश 2,23,233.69 2,32,726.20 4,55,959.89
महाराष्ट्र 3,25,471.09 3,11,036.69 6,36,507.78
मणिपुर 7,675.19 8,210.69 15,885.87
मिघालय 8,981.54 9,498.65 18,480.19
मिजोरम 2,970,.62 3,109.86 6,080.49
नागालैंड 4,872.04 5,215.07 10,087.11
ओडिशा 1,54, 864.26 1,56,035.41
पुडुचेरी 0.00 0.00 000
पंजाब 66,523.32 72,288.79 1,38,812.11
राजस्थान 2,06,642.47 2,07,609.68 4,14,252.15
सिक्कीम 0.00 0.00 000
तमिलनाडु 0.00 1,51,788.04 1,51,788.04
तेलंगाना `0.00 1,84,891.26 1,84,891.26
त्रिपुरा 12,107.24 12,134.37 24,241.62
उत्तराखंड 14,891.45 18,107.20 32,998.65
वेस्ट बंगाल 2,93,407.51 2,93,639.87 5,87,047.38

ये भी पड़ें :- PM आवास योजना ग्रामीण 2021