rojgar mela up registration-रोजगार मेला इन उप
कोरोना वायरस के महामारी के बीच मे rojgar mela up registration-रोजगार मेला इन उप का शुरुवात हो गया है उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक क्लिक मे 2002 करोड़ रूपये का लोन देकर रोज़गार सेवा संगम ऑनलाइन का आगाज़ कर दिया है
केंद्र सरकार के आर्थिक पैकेज के एलान के 24 घंटे के अंदर ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 56754 उद्धवियों को एक साथ 2002 करोड़ के लोन बाँट दिए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में
MSME को मज़बूत करने की तैयारी पहले से कर रखी थी इस लिए केंद्र सरकार के एलान के तुरंत बाद लोकडाउन के अवधि में भी इतनी बरी धन राशि का पैकेज देने वाला उत्तर प्रदेश एक पहला राज्य बन गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राज्य को ऑनलाइन
rojgar mela up registration-रोजगार मेला इन उप के रूप में माध्यम वर्ग के लोगों को चेक भी सौंपे दिए हैं इस लए मे बताना चाहूंगा के आप अपने योग्यता के अनुसार आप ऑनलाइन नौकरी लिए अप्लाई कर सकते हैं
आप मेरे साथ बने रहें और नीचे दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार आप ऑनलाइन आवेदन कर दें।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उद्देश्य
कोरोना के चलते लॉकडाउनं में बैठे और जिनका नौकरी छूट गया है उन युवाओं के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उद्देश्य है की शिक्क्षित युवाओं के लिए
उनके घर तक नौकरी का ऑफ़र पहुँचाया जा सके इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने यह वेबसाइट https://sewayojan.up.nic.in लांच किया है जिस से उत्तर प्रदेश के युवा घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से अपने शिक्षा के अनुसार नौकरी तलाश कर सकते हैं
रोजगार मेला उप (UP) मे मासिक वेतन
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा rojgar mela up registration-रोजगार मेला इन उप मे योजना जब चालू बनाया गया था तो उस योजना को बनाने से पहले एक निति बनाई थी वेतन को लेकर वह निति है
कार्य-छेत्र के हिसाब से और आपके शिक्षा के अनुसार अनुभव देखने के बाद आपका वेतन तय किया जायेगा वैसे इस योजना मे उप सरकार ने मुलाजिम को 5000 रुपए से लेकर 2 लाख महीने तक का आय कमाने का अवसर दिया है।
अगर आप चाहते हैं रजिस्ट्रशन करना तो नीचे दिए गए निर्देश के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
rojgar mela up registration-रोजगार मेला इन उप
अगर आप नया हैं तो सबसे पहले इस वेबसाइट https://sewayojan.up.nic.in/IEP/registration.aspx
पर क्लिक करें फिर आपके सामने सरकार का ऑफिसियल वेब साइट खुलेगा उसमें आपको Login होने के लिए ID और Passwords’ मांगेगा अगर आप नया हैं इस वेब साइट पर तो आपको new user Signup पर क्लिक करक
नया ID Passwords बनान होगा ID Password बनाने के लिए आपका नाम मोबाइल-नंबर ईमेल, User id और एक पासवर्ड बनाना है फिर कॅप्चा कोड भरना है उसके बाद सबमिट कर देना है सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर और Emai Id पर एक OTP कोड जाएगा उस कोड को फॉर्म में डाल देना है
जैसे ही आप सब्मिट पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया डैशबोर्ड खुल के आएगा उस डैशबोर्ड मैं पर्सनल,(Personal) कांटेक्ट,(Contact) फिसिकल,(Physical ) एडुकेशना,(Education) लैंग्वेज,(Language)
स्किल,(Skill) एक्सपीरियंस,(Experience) परेफरेंस,(Preference) डिक्लेरेशन,(Declaration) मिलेगा
इसमे आपको पहले अपना पर्सनल,(Personal) इनफार्मेशन भर देना है उसके बाद सबमिट कर देना है
फिर आपके सामने दूसरा पेज खुलेगा कांटेक्ट,(Contact) का
फिरसे आपको कांटेक्ट पेज को अच्छे से भर देना फिरसे सबमिट कर देना है
फिर आपके सामने तीसरा पेज खुलेगा उसमे आपको फिसिकल,(Physical ) डिटेल आएगा आपको उस डिटेल को भी भरकर सबमिट कर देना है
चौथा पेज खुलेगा उसमे आपको एडुकेशना,(Education) डिटेल मांगेगा आपको पहले की तरह एजुकेशनल डेटल भी भर देना है और सबमिट कर देना है
फिर पांचवां पेज खुलेगा लैंग्वेज,(Language) का आपको कौनसा लैंग्वेज मे महारत है वो आप फॉर्म में भर देना है फिर सबमिट कर देना है
फिरसे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा
स्किल,(Skill) का उसमे भी आप अपना स्किल डाल देना है और सबमिट कर देना है
फिर से एक्सपीरियंस,(Experience) का फॉर्म खुलेगा उसको भी आप अपने अनुभव साझा कर देना है अपने मुताबिक और सबमिट पर क्लिक कर देना है
फिर आपके सामने डिक्लेरेशन,(Declaration) का पेज खुलेगा उसको भी भर देना है और I Agree के बाद सेव कर देना है
यहाँ तक का आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रशन पूरा होगया
up rojgar mela online रोज़गार मेला ऑनलाइन
ऑनलाइन रजिस्ट्रशन के बाद जॉब अप्लाई करने के लिए फिरसे इस वेबसाइट https://sewayojan.up.nic.in/Default.aspx पर जायेंगे फिर आपको Apply jobs पे क्लिक करना है फिर आपको Salary Range मिलेगा आपको अपने योग्यता के अनुसार वेतन डालना है
उसके बाद Sector सेलेक्ट करना है आपको के किस Sector में काम करना है
फिर District सेलेक्ट करना है किस जिला में आप जॉब करना चाहते हैं
फिर आपको Education सेलेक्ट करना है आपके पास कितना शिक्षा है
ये सब सेलेक्ट करने के बाद आप नीचे स्क्रॉल करके देखेंगे तो आपके हिसाब से नौकरी दया रहेगा जैसे के वेतन कितना है नौकरी पकड़ने की आखरी तारीख क्या है इतियादी ….
उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा बेरोज़गार भत्ता योजना चालू करने का मकसद ये है के लॉकडाउन के कारण या फिलहाल कोई नौकरी न मिलने के कारण बेरोज़गार घर बैठे परवाशी मज़दूरों के लिए चालू किया गया है
अगर आप बेरोज़गारी भत्ता योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ये निश्चित करना होगा के आप राज्य लेबल पर आवेदन करना चाहते हैं या केंद्र लबले पर
बेरोज़गार भत्ता योजना के लिए डाक्यूमेंट्स आवश्यकता
10वीं का सर्टिफिकेट या उससे ज्यादा अगर शिक्षा प्राप्त है तो उसका सर्टिफिकेट
आधार कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो कॉपी
एक निवास प्रमाण-पात्र
ये सारी डाक्यूमेंट्स आवश्यक है
और बताना चाहूंगा की इस योजना में आवेदन करने की लिए महीने का आय 36000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
बेरोज़गार भत्ता योजना के लिए आवेदन
आपको सबसे पहले https://sewayojan.up.nic.in/SewaApp/Init/reg.aspx पर क्लिक करन उसके बाद आपको नाम, मोबाइल, User ID, Passwords, Email ID, और कॅप्टचा भर कर Enter, पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपका ID बन जायेगा
फिर उसके बाद अपना ID और passwords डालकर Login हो जाएँ उसके बाद नया पेज खुलेगा उसमे
पर्सनल, कांटेक्ट, फिजिकल, एजुकेशन, लैंग्वेज, एक्सपीरियंस, स्किल, प्रेफरन्स,डिक्लेरेशन,
इस सबको एक एक करके भर देना उसके बाद सारा इनफार्मेशन को सेव कर देना
फिर I Agree करके सेव कर देना है आपका आवेदन सुविकार हो जायेगा
हम सब को राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा दिए गए हर एक योजना का लाभ अवश्य उठाना चाहिए अगर आप या हम सब उस योजना के पात्र हैं तो जैसे के प्रधानमंत्री आवास योजना , बिहार सरकार के ओर से दिए गए किसान के लिए फसल सहायता योजना इस सब योजना में हम सब जरूर अपना हिस्सा लें