Shram Vibhag Yojana Up: Matritva Shishu Yojana

Shram Vibhag Yojana Up: Matritva Shishu Yojana

Shram Vibhag Yojana Up मुख्यमंत्री योगी अदित्य नाथ द्वारा उत्तर प्रदेश में शुभारंभ किया गया है इस योजना के तहत कइ विभिन्न प्रकार के योजनाएँ चलाए जा रहे हैं श्रम विभाग की योजनाएँ 2021 के अंतर्गत आने वाली योजनाओं में से एक Matritva Shishu Yojana है

इस योजना के तहत ऐसी महिलाएं जो गर्वती हैं उनको रु 6000 का राशि प्रदान किया जाता है और पुत्र के जन्म होने के बाद रु 20000 और पुत्री होने पर रु 25000 देने का प्रावधान रखा गया है 

 शिशु हितलाभ योजना के तहत बच्चे के माता और शिशुओं को अच्छे से पौष्टिक भोजन करने के लिए दिया जाता है। Shram Vibhag Yojana के बारे में पुरी डिटेल में नीचे के लेख के माध्यम से बताया गया है।

Shram Vibhag Yojana Up

मातृत्व शिशु एंव बालिका मदद योजना

श्रमिक विभाग की योजनाएँ से जो पुरुष व महिला श्रमिक है Shram Vibhag Yojana Up द्वारा लेबर कार्ड बन चुका है तो  केवल वही व्यक्ति लाभार्थी होंगे Matritva Shishu Yojana के तहत राज्य सरकार श्रमिकों को महिला के गर्भवती होने से लेकर मातृत्व हितलाभ योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता मिलता ही रहेगा

गर्भधारण करने के बाद 6000 रुपये दिया जाता है और शिशु के जन्म होने के बाद अगर शिशु बेटा है तो रु 20000 और अगर शिशु बेटी है तो 25000 रुपये का आर्थिक सहायता प्रदान किया जाएगा

और ये राशि इस लिए दिया जाता है कि बच्चों के जन्म होने के बाद बच्चों का पोष्टिक भोजन अच्छे से मिल सके क्युकि बच्चों के जन्म होने के बाद बच्चों को अच्छा भोजन और अच्छे से पालन पोषण करना बहुत जरुरी हो जाता है इस लिए सरकार द्वारा Shishu hit labh yojana का शुभारंभ किया गया है।

Shram Vibhag Yojana Up 2021 का उद्देश्य

राज्य में बहुत सारे गरीब श्रमिक मजदुर हैं इन में से जब कोई महिलाएँ बच्चे की जन्म देती है एसे श्रमिक महिलाओं के पास इतना आय नहीं रहता है कि महिलाएँ स्वयं और अपने शिशुओं का पौष्टिक भोजन और अच्छे पालन पोषण कर सके

बहुत मुश्किल से ही बच्चों का जन्म दे पाती हैं इस लिए राज्य सरकार ने Matritva Shishu Yojana के अंतर्गत मातृत्व शिशु एंव बालिका मदद योजना के तहत आर्थिक सहायता पहुँचाने का उद्देश्य रखा है।

Shram Vibhag Ki Yojana List  

निम्नलिखित विभिन्न प्रकार के श्रम विभाग की योजनाएँ की लिस्ट में से उत्तर प्रदेश के श्रमिक किसी भी योजना का लाभ ले सकते हैं

लेकिन ध्यान रहे इस लेख के माध्यम से केवल Shram Vibhag Yojana Up के बारे में डिटेल में बताया गया है लेकिन कुछ दिनों के बाद इस वेबसाइट के माध्यम से सारे योजनाओं के बारे में पुरी जानकारी  दिया जायेगा  ,

(लाभ) Benefits Of Matritva Shishu Yojana

मातृत्व हितलाभ योजना के अंतर्गत पंजीकृत पुरुष काम करने वालों को एक मुश्त 6000 रुपये का राशि प्रदान किया जाएगा श्रमिक महिला कामगारों को संस्थागत प्रस्व के स्थित में तीन माह का वेतन और साथ में 1000 रुपये की राशि

बोनस के तौर पर अदा किया जाएगा महिला श्रमिकों को गर्भवती होने के बाद 6 सप्ताह के समतुल्य तथा नसबंदी करा लेने पर 2 सप्ताह का समतुल्य न्यूनतम वेतन मुहैया कराया जाएगा,

एक परिवार में पहली संतान बालिका होने पर या फिर दुसरी संतान भी बालक जन्म होने पर राज्य सरकार 25000 रुपये का सुविधा मुहैया कराएगी जिस महिला के पास एक भी संतान नहीं है और वह क़ानूनी रुप से किसी बालिका को गोद लेना चाह रही तो  25000 रुपये का सुविधा सरकार मुहैया कराएगी

अगर कोई महिला दिव्यांग बालिका की जन्म देती है तो बालिका के नाम से युपी सरकार द्वारा 50000 रुपये का सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा लेकिन ये राशि बालिका की उम्र 18 वर्ष हो जाने के बाद परिपक्वता होने पर मिलेगा।

मातृ एंव शिशु हितलाभ योजना के पात्र

शिशु हितलाभ योजना का लाभ श्रमिक महिला के एक परिवार से केवल दो बच्चों के जन्म तक ही सीमित है

मातृत्व एंव शिशु हितलाभ योजना का लाभ केवल महिलाएँ जो श्रमिक लेबर हैं उसी को मिलेगा

 Matritva Shishu Yojana का लाभ पहली कन्या संतान और दुसरी बार में भी कन्या के जन्म देने पर ही पात्र होंगे

जो महिलाएँ किसी बालिका को गोद ली है वो भी Balika Madad Yojana के पात्रता कहलाएँगे।

मातृत्व हितलाभ योजना के लिए आवेदन दस्तावेज

प्रसव प्रमाण पत्र

आधार कार्ड

श्रमिक कार्ड

वैधानिक गौदनामा (बालिका को गोद लेने के स्थिति में)

बैंक पासबुक का छाया प्रति

पंजीकरण किया गया महिला का प्रमाण पत्र

लेबर कार्ड

बालक/बालिका का प्रमाण पत्र

संस्थागत प्रसव का प्रमाण पत्र

ऑगनबाड़ी वर्कर महिला द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र

मातृत्व शिशु एंव बालिका मदद योजना Online

Shishu hit labh yojana online apply करने के लिए सब से ऑफिसियल वेबसाइट जाएँ वेबसाइट का होम पेज खुलेगा थोड़ा नीचे के ओर पेज को स्क्रोल डाउन कर लेना है

और योजना के आवेदन का विकल्प दिखेगा उसपर क्लिक कर देना है फिर दुसरा पेज खुलेगा उस में पंजीकृत मंडल सिलेक्ट कर लेना है आधार संख्या और मोबाइल नंबर डालकर आवेदन पत्र खोलें पर क्लिक कर देना है

क्लिक करते ही मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा ओटीपी के ऑप्शन को भर देना है और प्रमाणित करें पर क्लिक कर देना है

फिर आपके सामने योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा

उस पत्र में बताये गये सारे सूचनाओं को भर दना है और सबमिट करें पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार से Matritva Shishu Yojana Online Apply करने का प्रक्रिया पुरा हो जाएगा।

Matritva Shishu Yojana Status Check

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अगर आप स्टेट्स चेक करना चाहते हैं तो फिर सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ वेबसाइट का होम पेज खुलेगा

उस में योजनाएँ पर क्लिक कर के योजना के आवेदन के स्थिति पर क्लिक कर देना है फिर योजना आवेदन संख्या और पंजीयन संख्या भर कर Submit बटन पर क्लिक कर देना है आपका योजना का स्थिति डिस्प्ले पर दिखने लग जाएगा।

Shramik Pension Yojana Form PDF

शिशु हितलाभ योजना Form डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट http://upbocw.in/ पर चला जाना है वेबसाइट का होम पेज खुलेगा

उस में दाएँ तरफ नया क्या है का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक कर के डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है

क्लिक करते ही आपके डिस्प्ले पर विभिन्न प्रकार के फार्म का ऑप्शन मिलेगा उस में योजना कॉमन एप्लिकेशन फ़ॉर्म पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं।

 ये भी पढ़ें :- बाल संगोपन योजना महाराष्ट्र 

Shishu Hit Labh Yojana Offline Apply

सबसे पहले उपर बताये गये दिशानिर्देश को पालन कर के शिशु हितलाभ योजना फ़ॉर्म डाउनलोड कर लेना है और उस फार्म में बताये गये सारी जानकारी जैसे

योजना का नाम पर टिक मार्क लगा देना है फिर निर्माण श्रमिक का नाम, पिता/पति का नाम, पंजीयन संख्या (लेबर कार्ड) संख्या , पंजीयन दिनांक, आधार कार्ड ,और श्रमिक का फोटा फ़ॉर्म पर लगा देना है

और बैंक खाता, मोबाइल नंबर डाल देने के बाद फ़ॉर्म को अच्छे से तैयार कर के लेबर ऑफिस में जाकर जमा कर देना है ऑफिस के कर्मचारी उस फार्म को वेरिफ़िकेशन करने के दो से तीन माह के बाद आपका फार्म अगर वेरिफाइ हो जाता है तो आवेदन सुविकार कर लिया जाएगा।

 इस योजना का भी लाभ लें  :- Cidco Lottery 2021