Atal Pension Yojana Chart – New Bharat Yojna

Atal Pension Yojana Chart

Atal Pension Yojana Chart

अटल पेंशन योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाया गया है ये योजना भारतीय नागरिकों के जीवन को सफल बनाने में अहम भूमिका के तौर पर साबित होता हुआ दिखाई दे रहा हैइस योजना के तहत भारत के लोग एक छोटा सा राशि किस्तों में भर अपने जिंदगी भर का आय का एक जुगाड़ बना सकते हैं

साथियों में बताना चाहूँगा अगर आप अपना भविष्य सुन्दर और सफल बनाना चाहते हैं तो अटल पेंशन योजना से जरुर जुड़ें ख़ास कर के जिनका उम्र 18 वर्ष है उसके लिए बहुत बढ़िया मौका है

वैसे आम तौर पर भारत के कोई भी नागरिक इस योजना का हिस्सा बन सकते हैं में आज Atal Pension Yojana Chart के माध्यम से पुरी जानकारी डिटेल में दी गई है अब ये आप को तय करना होगा की अपना भविष्य आप कैसे उज्वल बनायेंगे नीचे दिये गये लेख के द्वारा पूरी जानकारी विस्तार रूप से बताया गया है जिसको पढ़ कर आप भी लाभ आसानी से उठा सकते हैं।

What Is Atal Pension Yojana Scheme

अटल पेंशन योजना असल में ये एक Pension Scheme है इस योजना के तहत लाभार्थी को प्रति माह के हिसाब से कुछ राशि को जमा करना पड़ता है और ये राशि 60 वर्ष के उम्र तक जमा करना पड़ता है और लाभार्थी का उम्र 60 वर्ष पुरा हो जाने के बाद लाभार्थी प्रति माह 5000 रुपये तक का राशि इस योजना के तहत लाभ ले सकते हैं लेकिन आवेदक के उपर निर्भर है के किस तरह का पेंशन प्लान लेना चाहते हैं लेकिन सबसे पहले Atal Pension Yojana Details में जानना बहुत ही महत्वपूर्ण होगा ,
This article thru given full details about Atal Pension Yojana In Hindi so lets know full details about Atal Pension Yojana Chart in hindi.
PM आवास योजना ग्रामीण 2021 के तहत घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करके 1. 32 लाख रु लेकर अपने घर का मालिक बनें

Atal Pension Yojana के उद्देश्य

अटल पेंशन योजना का उद्देश्य ये है कि कोई भी व्यक्ति अगर बुढ़ा हो जाता है तो 60 वर्ष के बाद सरकार इस योजना के तहत पेंशन के रुप में60 वर्ष के बाद प्रति माह रु 5000 जब तक जीवित रहेंगे वृद्धजनों को मिलता रहेगा ।

Atal Pension Yojana का उद्देश्य ये है कि भारत के हर तबके के लोगों को जैसे कि गरीब अमीर बड़ी जाति छोटी जाति सभी इस पेंशन योजना के दायरे में लाना है

दोस्तों जैसा के आप सभी जानते हैं जो असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोग हैं उन को किसी भी तरह के पेंशन का कोई भी सुविधा नहीं दी जाती है इस लिए केन्द्र सरकार का ये उद्देश्य है की हर भारतीय एक निशचित राशि प्रति माह भरकर के 60 वर्ष  के उम्र हो जाने के बाद प्रति माह पेंशन का हक़दार बन सके

अटल पेंशन योजना इन हिंदी

ये जो पेंशन स्कीम है इस को Pension funds regulatory of India ( PFTDA ) द्वारा मैनेज किया जा रहा है मतलब की ये जो संस्था है ये केन्द्र सरकार द्वारा ही संचालित किया गया संस्था है इस योजना के तहत भारत के कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकते हैं चाहे वो गरीब हो या अमीर हो बिज़नेसमैन हो या नौकरी करने वाला हर कोई इस योजना के पात्र होंगे।

Atal Pension Yojana Plan 

अटल पेंशन योजना के तहत पाँच पेंशन प्लान मौजूद हैं 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का पेंशन प्रति माह लेने का प्रावधान है आप नियम अनुसार इन पांच Plans में से कोई एक प्लान ले सके हैं
1000 रुपये प्रति माह
2000 रुपये प्रति माह
3000 रुपये प्रति माह
4000 रुपये प्रति माह
5000 रुपये प्रति माह
प्रधान मंत्री शौचालय योजना २०२१ ऑनलाइन आवेदन 

Atal Pension Yojana Return Calculator

इस लेख के द्वारा Atal Pension yojana calculator in hindi में पुरी डीटेल में Atal Pension yojana chart के द्वारा बताया गया है ध्यान से पढ़ें और लाभ लें
अगर लाभार्थी का उम्र 18 वर्ष है तो प्रति दिन 7 रुपये बचत के हिसाब से महिने का 210 रुपये योगदान देना होगा लाभार्थी का उम्र 60 वर्ष पुरा हो जाने के बाद प्रति माह 5000 रुपये मिलेगा

यदि लाभार्थी का उम्र 30 वर्ष हो चुका है तो प्रति माह 577 रुपये का योगदान कर के उम्र 60 वर्ष पुरा होने के बाद प्रति माह 5000 रुपये रिटर्न मिलेगा और ये रिटर्न आजीवन मिलेगा

या फिर जिसका उम्र 39 वर्ष हो चुका है एसे आवेदक को प्रति माह के दर से 1318 रुपये का योगदान करना होगा मतलब के प्रति वर्ष 15816 रुपये भरना होगा फिर साठ वर्ष पुरा हो जाने के बाद 5000 प्रति माह दिया जाएगा और ये राशि लाभार्थी को परिपक्वता हो जाने के बाद आजीवन मिलेगा।

लाभ) Atal Pension Yojana Benefits

(APY) का साबसे बड़ा फ़ायदा ये है के अटल पेंशन योजना में निवेश करने के बाद परिपक्वता होने की स्थिति में प्रति माह पेंशन देने का प्रावधान रखा गया है और ये पेंशन परिपक्वता होने के बाद मतलब की लाभार्थी का उम्र 60 वर्ष पुरा हो जाने की स्थिति में आजीवन पेंशन के पात्र होंगे

पैसा निवेश करने के दौरान दुर्भाग्यवश अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसके नोमिनी ( पत्नी )इस पेंशन को आगे बढ़ा सकते हैं
यदि दुर्भाग्यवश पत्नी की भी मृत्यु हो जाती है तो इस पेंशन का हक़दार उनके बच्चे होंगे।

अटल पेंशन योजना की उम्र सीमा

मित्रों ATY के लाभार्थियों के लिए उनके उम्र के हिसाब से निवेश करने के लिए विभिन्न प्रकार में विभाजन किया गया है वैसे तो  इस योजना का लाभ केवल 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के आयु के व्यक्ति को ही शामिल किया गया है

लेकिन फिर कुछ ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी है जो इस योजना का काभ लेने से पहले जानना जरुरी होगा । अगर कोई आदमी जिसका आयु १८ वर्ष और वो आदमी इस योजना का लाभार्थी बनना चाहते हैं तो उस व्यक्ति को दिन के रु 7 के हिसाब से महीने का रु 210 का योगदान करना होगा

मगर ध्यान रहे महीने का 210 रु के हिसाब से लाभार्थियों को उनका 60 होने तक भरन होगा और 60 वर्ष लाभार्थी का उम्र होने के बाद उनको परिवक्वता होने की स्थिति में केंद्र सरकार प्रति माह रु 5000 प्रति माह पेंशन के तौर पर निवेशक को प्रदान करेगी अगर दुर्भाग्यवश किसी कारन लाभार्थी की मिर्त्यु परिपक्वता होने से पहले होती है  (मतलब की 60 उम्र होने से पहले)

तो सरकार ऐसे आवेदक को एक मुश्त जमा किया हुआ कुल राशि प्रदान करेगी यदि अगर आवेदक का नॉमिनी इस योजना के अंतर्गत निवेश जारी रखते हैं तो परिपक्वता होने पर उनको नियम अनुसार आजीवन पेंशन मिलेगा ।

अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के ये खुद तय करना होगा की आप किस उम्र से और कितना राशि निवेश करना चाहते हैं इस योजना के माध्यम से आवेदक एक हज़ार रूपये से पांच हज़ार तक प्रति माह पेंशन राशिले सकता है ये चीज़ लाभार्थी को के ऊपर निर्भर है की कब से और कितने राशि निवेश करके pension scheme का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

अटल पेंशन योजना Calculator

प्रिये दोस्तों अटल पेंशन योजना Calculator के माध्यम से पूरा गणित समझाया गया है मित्रो ये योजना एक ऐसा योजना है इस योजना में जितना पहले जुड़ेंगे भविष्य में उतना ज्यादा लाभ प्राप्त होगा  आवेदक इस पेंशन योजना के अंतर्गत 1000 रु से 5000 रूपये तक पेंशन मुहैया कर सकते हैं

Atal Pension के तहत प्रति माह रु एक हज़ार का पेंशन लेने के लिए माझिने का रु 42 से रु 290 प्रति माह योगदान देना पड़ेगा अगर कोई व्यक्ति रु 2000 प्रति माह पेंशन लेने का इच्छा रखते हैं तो ऐसे व्यक्ति को
नियम अनुसार रु ८४ से रु ५८२ प्रति माह निवेश करना होगा

निवेश के दौरान beneficiary की मिर्त्यु हो जाती है तो केंद्र सरकार इस योजना के तहत 170000 रूपये राशि प्रदान करेगी

आयु प्रति एक महिने का निवेश 1 वर्ष का कुल निवेश राशि 60 वर्ष पुरी होने पर मिलने वाला राशि
18 210 2520 प्रति माह 5000 रुपये
30 577 6924 प्रति माह 5000 रुपये
39 1318 15816 प्रति माह 5000 रुपये

Atal Pension Yojana Eligibility

वही व्यक्ति इस योजना के लाभ ले सकते हैं जो आयकर विभाग के दायरे में नहीं हो और जिनके पास सरकारी नौकरी न हो और वहआदमी जो atal pension योजना का लाभ पहले कभी नहीं लिए हैं ऐसे व्यक्ति इस योजना के पात्रता होंगे ।
इस योजना का लाभ लेने के लिए एक सेविंग अकाउंट का बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए फिर जाकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

लाभार्थी भारत का मुल निवासी होना चाहिए
आवेदक का उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए तब ही इस योजना का पत्रता कहलाएँगे
कम से कम लाभार्थी को 20 वर्ष तक अपना पैसे बैंक में जमा करते रहना होगा
Atal pension yojana age limit केवल 40 वर्ष है अगर आवेदक का उम्र 40 वर्ष से ज़्यादा है तो इस योजना के Eligiblity नहीं होंगे

बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक से होना चाहिए
लाभार्थी को कम से कम 20 वर्ष तक निवेश करना होगा।

 Atal Pension Yojana Chart 

अटल पेंशन योजना प्रीमियम चार्ट अगर आप विस्तार से देखना चाहते हैं तो निम्नलिखित टेबल के माध्यम से अटल पेंशन योजना की सुची देख सकते हैं और अगर आप अटल पेंशन योजना प्रीमियम चार्ट PDF में देखना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर के देख सकते हैं।

APY Registration Form

इस पेंशन योजना के लिए अगर आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अटल पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन फार्म का आवश्यकता पड़ेगा अगर आप चाहें तो जिस बैंक के द्वारा एपीआई के लिए आवेदन करना चाहते हैं

वहाँ से भी मुहैया कर सकते हैं या फिर अटल पेंशन योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Forms के ऑप्शन पर क्लिक कर देना फिर थौड़ा सा स्क्रोल डाउन कर के नीचे के ओर जाना है APY Subscriber Registration Form पर क्लिक कर के फार्म को डाउनलोड कर सकते हैं।

CCB Scholarship 2021: 2.50 लाख रुपये का स्कॉलरशिप

अटल पेंशन योजना ऑनलाइन अप्लाई  

आप लोगों में से काफ़ी लोगों का प्रश्न था की How do I apply for APY online?
दोस्तों बताना चाहूँगा की स्वंय अटल पेंशन योजना ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए एक सेविंग बैंक खाता रहना चाहिए और साथ ही लाभार्थी का नेट बैंकिंग चालु रहना चाहिए चाहे वो किसी भी बैंक में खाता हो जैसे Atal Pension Yojana SBI Bank/HDFC/Bank of Broda आदि

इन में से किसी भी बैंक में नेट बैंकिंग के माध्यम से बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अटल पेंशन योजना ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

या फिर संव्य जिस बैंक में खाता खुला हुआ है उस बैंक पर जाकर अटल पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त कर के चाहें तो APY ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर के फार्म को अच्छे से भर देना है

और इस लेख के माध्यम से उपर बताये गये सारे दस्तावेज़ों को फार्म के साथ अटैच कर के बैंक में सबमिट कर सकते हैं आपका आवेदन इस प्रकार से पुरा हो जाएगा।

अटल पेंशन योजना कैसे चेक करें Atal Pension Yojana Chart 

अटल पेंशन योजना की पुरी जानकारी 2021-22 का लेने के लिए सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक कर लेना आप के सामने एक पेज खुलेगा उसमें

APY e-PRAN / Transaction Statement View के विकल्प पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने दुसरा पेज खुलेगा
उस में दो विकल्प मिलेगा जैसे के Click to search with PRAN/ without PRAN आन दोनों में से किसी एक पर टिक मार्क लगा देना है

अगर आप With PRAN पर टिक लगाए हैं तो PRAN नंबर और Bank account नंबर डालकर कैप्चा कोड भर देना है और Submit बटन पर क्लिक कर देना है
क्लिक करते है अटल पेंशन योजना का सारा डीटेल आपके डिस्प्ले पर आ जाएगा।

How Close Atal Pension Yojana अटल पेंशन योजना बंद कैसे करें

अगर किसी भी कारणों से APY का अकाउंट बंद कराना चाहते हैं तो सबसे पहले बैंक पर जाना होगा जिस बैंक के द्वारा एपीआई अकाउंट चालु करवाए थे उस के बाद बैंक के कर्मचारी द्वारा APY account closer form प्राप्त कर लेना है

या फिर ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट से APY अकाउंट क्लोजर फार्म डाउनलोड कर के फार्म को भर कर बैंक में सबमिट कर देना है फार्म सबमिट कर देने के बाद कुछ ही दिनों में निवेश किया गया राशि आपके बैंक खाता में वापस आ जाएगा और आपका APY Account closed कर दिया जाएगा।

Atal Pension Yojana Government Website

अगर अटल पेंशन योजना के और बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारी लेना चाहते हैं तो सरकार द्वारा दिया गया अटल पेंशन योजना के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.npscra.nsdl.co.in/ पर जा कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।
Pardhan Mantri Matsya Sampada Yojana 

[table id=3 /]