Cidco Lottery: हाउसिंग स्कीम महाराष्ट्र ऑनलाइन अप्लाई जाने कैसे करें

Cidco Lottery: हाउसिंग स्कीम महाराष्ट्र ऑनलाइन अप्लाई जाने कैसे करें

महाराष्ट्र सरकार ने फिर से Cidco Lottery 2021 Mumbai Dates का एलान कर दिया है अब फिर से जो व्यक्ति मुंबई में अपना घर लेना चाहते हैं तो सिडको लॉटरी 2021 के तहत सस्ते दामों पर खुद का घर ख़रीद सकते हैं और मुंबई में अपने घर का मालिक बन सकते हैं CIDCO Lottery Scheme को महाराष्ट्र सरकार ने दो भागों में बँटा है ,

EWS (Economically weaker section)

LIG (Low income group)

और केवल इन दो कैटेगरी में से जो व्यक्ति आते हैं केवल वही व्यक्ति Upcoming Cidco Lottery 2021 में आवेदन कर सकते हैं नीचे के लेख के माध्यम से बताया गया है के कौन व्यक्ति EWS कैटेगरी में आता है,

और कौन व्यक्ति LIG कैटेगरी से आता है और इस योजना के तहत फ़्लैट में घर ख़रीदने के लिए कितना राशि का भुगतान करना पड़ेगा ये सारी जानकारी निम्नलिखित बताया गया है नीचे का लेख महत्वपूर्ण है ध्यान से पढ़ना होगा।
Cidco lottery

What Is CIDCO Lottery Scheme: सिडको लॉटरी 2021 माहिती

जैसा के आप सब जानते हैं मुम्बई में अपना घर ख़रीदना गरीब परिवार और मिडिल क्लास परिवारों के लिए कितना मुश्किल है क्योंकि मुम्बई में घर करोड़ों रुपये में बिकता है,

इसके चलते गरीब और मिडिल क्लास परिवार अपना घर महानगर में नहीं ख़रीद पाते हैं इन सारी चीजों को देखते हुए राज्य सरकार ने Cidco Lottery 2021 Mumbai Dates का एलान कर दिया है,

और सिडको लॉटरी २०२१ के तहत राज्य सरकार ने हर गरीब परिवार और मिडिल क्लास परिवार से आने वाले व्यक्तियों को मतलब के जो EWS और LIG के अंतर्गत आते हैं एसे व्यक्ति को सरकार द्वारा कम से कम राशि में मुम्बई शहर में खुद का घर ख़रीदने का अवसर दिया गया है।

 नवी मुंबई सिडको लॉटरी के बारे में अधिक जानकारी लेने से पहले नीचे के लेख के माध्यम से ये जानना आवश्यक होगा की EWS (Economically Weaker Section) ,

और LIG (Low Income Group) में वो कौन कौन लोग शामिल है फिर स्टेप बाइ स्टेप आगे का आवेदन प्रक्रिया  के बारे पढ़ें ।

Cidco Housing Scheme 2021 For EWS/LIG

Cidco Lottery 2021 Mumbai Dates अनुसार ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले ये जान लेना जरुरी होगा के EWS/LIG कैटेगरी के अंतर्गत आप आते हैं या नहीं बताना चाहूँगा की जिस व्यक्ति का मासिक आय 25000 रुपये या उस से कम है ,

तो वह व्यक्ति EWS (Economically Weaker Section के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पुरी कर सकते हैं

और जिस व्यक्ति का मासिक आय 25000 रुपये से 50000 रुपये तक का है वह व्यक्ति LIG (Low Income Group) के अंतर्गत सिडको लॉटरी २०२१२०२२ के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

सिडको नवी मुंबई घर योजना के तहत House Prices

दोस्तों बताना चाहूँगा की सिडको नवी मुंबई घर योजना के तहत दो वर्गों में फ़्लैट का निर्माण किया गया है और जो व्यक्ति आर्थिक रुप से कमजोर हैं उनके लिए कुल 53000 फ़्लैटों का निर्माण किया जा चुका है और निम्न आय वाले व्यक्तियों के लिए 41000 फ़्लैटों का निर्माण किया गया है,

जो व्यक्ति EWS (आर्थिक रुप से कमजोर र्ग) से हैं उसको कार्पेट क्षेत्र के हिसाब से 25.81 Sq m का फ़्लैट में घर दिया जाएगा जिसका किमत 18 लाख रुपये तक का हो सकता है ,

और जो व्यक्ति LIG (निम्न आय वाले वर्ग) से आते हैं उस के लिए कुल 41000 फ़्लैटों का निर्माण किया गया है इसका कार्पेट क्षेत्र 29.82 Sq m में होगा जिसका किमत 25 लाख रुपये तक हो सकता है।

Upcoming CIDCO Lottery 2021 Project

CIDCO Lottery Latest News ये है कि CIDCO Lottery 2021-2022 में जो प्रोजेक्ट होंगे उस में लमसम 40000 घर बनाए जा रहे हैं और इन सारे घरों का लोकेशन निम्नलिखित है ,

वाशी ट्रक टर्मिनस के क़रीब

खारघर रेलवे स्टेशन

खारघर बस डिपोट

कलमबोली बस डिपोट

खारघर बस टर्मिनस

पनवेल इंटर स्टेट बस स्टैंड

न्यु पनवेल बस डिपोट

खारघर सेक्टर 43

तालोजा सेक्टर 21,28,29,31,और 37

Upcoming CIDCO Lottery का नया प्रोजेक्ट इन सारे जगहों पर शुरु किया जा रहा है और दोस्तों बताना चाहूँगा की ख़ुशी की बात ये है कि सारे लोकेशन रेलवे स्टेशन बस स्टैंड के नज़दीक ही है हर चीजो के सुविधा आसानी से मुहैया कर सकते हैं।

सिडको गृहनिर्माण योजना का लास्ट अपडेट

दोस्तों आप लोगों में से कुछ लोगों को पता चल ही गया होगा के जो 2018 से 2019 तक का जो सिडकोगृहनिर्माण योजना का प्रोजेक्ट शुरु किया गया था

Taloja

Juinagar

Kharakpur

Khar ghar

Bamandonagri

Kamboli Panvel

Ghansoli

इन सभी जगहों पर जिन्होंने अपना घर बुक किये हुआ है उन सबको अभी तक घरों का पोजिशन नहीं दिया गया है कारण ये है के 2020 से कोरोना महामारी का दौर चल रहा था उस के चलते कुछ निर्माण के काम को लेकर कुछ काम रुक गया था ,

और दुसरी बात ये थी के कुछ लाभार्थी पैसे नहीं भड़े थे उसका कारण यही था कि बहुत सारे लोगों की नौकरी छुट गयी थी और कुछ लोगों के बिज़नेस में काफ़ी नुक़सान हुआ था इन सारी चीजों के वजह से लोगों को उनके घरों का पोजिशन नहीं दिया गया है,

लेकिन अभी जो अपडेट है CIDCO ने एलान किया है कि जो व्यक्ति 25 मार्च 2020 से अपना पेमेंट सिडको को कर रहे हैं और जिनके पास बॉकी पेमेंट बचा हुआ है उनको 31 जुलाई 2021 तक भरने का एलान किया गया है ,

क्योंकि अभी तक किसी को भी घर की पोजिशन नहीं मिला है उम्मीद किया जा रहा है पेमेंट पुरा हो जाने के बाद जुलाई 2021 के लास्ट तक धीरे धीरे लोगों को Cidco द्वारा पोज़ीशन देना शुरू कर दिया जाएगा ।

Objective Of Cidco Lottery 2021

सिडको लॉटरी 2021 के कहत महाराष्ट्र के कुल 94000 परिवारों को अपने घर की मालिक बनाने का सरकार का उद्देश्य है साथ ही जो व्यक्ति निम्न आय के कैटेगरी में है ,

और जो मिडिल क्लास के परिवारों के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा Cidco Lottery 2021 के तहत मुंबई में कम से कम क़ीमतों पर घर देने का फ़ैसला किया गया है

सबसे अच्छी बात ये है के लोगों को Pardhan Mantri Awas Yojana (PMAY) के तहत Cidco कंपनी लोगों को घर मुहैया करा रही है।

Majhi Kanya Bhagyashree Scheme

Highlight Content of Cidco Lottery

योजना

Cidco Lottery 2021

राज्य

महाराष्ट्र

प्रारंभ किया

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री द्वारा

लाभार्थी

Low Income Group/Economically Weaker Section

रजिस्ट्रेशन

ऑनलाइन

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन

CIDCO Lottery Officiall Website

https://cidco.maharashtra.gov.in/

आवेदन की शुरुआत

Upcoming Soon

रजिस्ट्रेशन

Upcoming Soon

नवी मुंबई सिडको लॉटरी नया Updates

CIDCO Ltd के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से नया अपडेट ये बताया गया है कि सबसे पहले लम सम 3705 घर रह सकते हैं Upcoming CIDCO Lottery 2021 में ,

और उस का नाम दिया गया है Book my home of Covid warriors मतलब के कोरोना के इस महामारी के दौर में जितने भी अत्यावश्यक सेवाएँ थे वो सारी सेवाएँ के लिए काम करने वाले व्यक्ति जैसे के

Duty related survey tracking

Tracking

Prevention

Tasting treatments

Relief activities during COVID-19 Pandemic

Health care staff and other staff

District Administration

Police

Aanganbadi workers

Finance and tragedy

Food and civil supply

Water supply

Sanitation supply etc.

ये सारे लोग कोरोना महामारी में भी अपना फ़र्ज़ निभा रहे थे जैसा के उपर के लिस्ट में बताया गया है उन सारी चीजों पर काम करने वालों के लिए Cidco Lottery 2021 Mumbai Dates को निकाला गया है,

और कुछ ही दिनों बाद सिडको लॉटरी २०२१ के तहत रजिस्ट्रेशन शुरु होने वाला है।

Cidco Lottery Flat 2021
Image Source – Google | Image by – Marathi News

ये भी पढ़ें:- Bal Sangopan Yojana Maharashtra 

Who’s Eligible For Cidco Lottery 2021

लाभार्थी महाराष्ट्र के स्थानीय निवासी होना चाहिए

जिनका मासिक आय 25000 रुपया है एसे व्यक्ति EWS (Economically Weaker Section के तहत सिडको घर के पात्र होंगे,

और जिनका मासिक आय 25000 से 50000 रुपये तक का है वो व्यक्ति LIG (Low Income Group) के अंतर्गत CIDCO Lottery 2021 Application Form Online भर सकते हैं

Upcoming Cidco Lottery 2021-22 Registration fees 5000 रुपये अदा करना होगा।

सिडको लॉटरी २०२१ के लिए Documents Required

आधार कार्ड                Adhar Card

पैन कार्ड                      Pan Card

आय प्रमाण पत्र           Income Certificate

मुल निवासी प्रमाण पत्र Domicile Certificate

बैंक खाता                     Bank Account

How Can I Apply CIDCO Lottery 2021?

CIDCO में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले CIDCO Lottery 2021 Official Website पर जाना है फिर सिडको का वेबसाइट का होम पेज खुलेगा

थोड़ा नीचे के ओर जाना है फिर आप को Click here for estate online services का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है

फिर नया पेज खुलेगा उस में Submit online CFS Application पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने एक फार्म खुलेगा उस में Node,Sector,Block Plot No, ये सारी चीजें भर कर Apply for Scheme पर क्लिक कर देना है

उस के बाद फिर से एक नया फार्म खुलेगा उसमें अपना नाम, पता,Address,Street no ,city,Postal code आदि ये सारीं चीजें फार्म में भर कर Submit बटन पर क्लिक कर देना है

फिर से दुसरा पेज खुलेगा उस में Click here पर क्लिक कर देना है उस के बाद डारेक्ट एप्लिकेशन नंबर पर चले जाएगा फिर आपको Ok पर क्लिक कर के Agree कर देना है इस प्रकार से Cidco Registration प्रक्रिया पुरा हो जाएगा।

दोस्तों बताना चाहूँगा की ये रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2018-19 में जो लॉटरी निकली थी उस के लिए है  Cidco Lottery 2021 Registration Date के लिए अभी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु नहीं किया गया है लेकिन कुछ इसी तरह से Cidco lottery online registration प्रक्रिया शुरु होने वाला है।

People’s Asking Question Releated Of Cidco Lottery

Question:- what is Cidco Flat?

उत्तर:- सिडको महाराष्ट्र में LIG/ EWS कैटेगरी वालो को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किफ़ायती क़ीमतों में Flat में खुद का मकान मुहैया कराते हैं।

Question:- What is the CIDCO full form? What is the meaning of Cidco?

उत्तर:- सिडको फुल फॉर्म है City and Industrial development corporation of Maharashtra (CIDCO)

Question:- When was Cidco Established?

उत्तर:- 17 मार्च 1970 महाराष्ट्र में

Question:- Who is eligible for Cidco lottery?

उत्तर:- महाराष्ट्र में रह रहे EWS और LIG कैटेगरी के लोग ही Cidco Flat के पात्र होंगे।

Question:- What is Cidco Lottery 2021 Official website?

उत्तर :- lottery.cidcoindia.com 2021

इस योजना का भी लाभ लें :- Pardhan Mantri Awas Yojana Gramin 

Cidco Complaint Number and Office Address

Regd office

Nirmal second floor

Niriman point, Mumbai 400614

Contact numbe. 022-6650-0900 (O)

Fax no 022-22022509

Head office of CIDCO

BHAVAN CBD Belapur Navi Mumbai ,400614

Contact no. 226791-8100- (O)

Fax no 022-67918166

Delhi Jhuggi Jhopdi Awas Yojana