Rojgar Hami Yojana: New Job Card Apply Online Maharashtra

Rojgar Hami Yojana: New Job Card Apply Online Maharashtra

महाराष्ट्र सरकार ने छोटे मजदुर किसान और जिनके पास किसी भी तरह के कौशल उपलब्ध नहीं है एस लोगों के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा Rojgar Hami Yojana शुरू किया गया है इस योजना के तहत राज्य में राज्य सरकार द्वारा जो काम प्रगति पर है और वह काम अभी अधुरा पड़ा है एसे काम शुरु करने हेतु और महाराष्ट्र में विकास का स्तर को बढावा देने के लिए Mahatma Gandhi Rojgar Hami Yojana के तहत राज्य का विकास और कौशलहीन व्यक्तियों को रोज़गार मुहैया कराने के लिए शुरू किया गया है।

Mahatma Gandhi Rojgar Hami Yojana

What Is Rojgar Hami Scheme

महाराष्ट्र में रोज़गार हमी कायदा सन 1977 में आरंभ हुआ था और इस अधिनियम के तेहत एक साथ दो योजनाएँ को आरंभ किया गया था नंबर एक ग्रामीण क्षेत्रों में कोशलहीन और बेरोज़गार व्यक्ति जो अनुसूचित जाति/जनजाति और अति पिछड़ों के लिये रोजगार गारंटी योजना शुरु की गई थी
नंबर दो महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना विहीर अधिनियम सन 1977 के अंत्तर्गत व्यक्तिगत लाभ देने के लिए योजना की शुरुआत की गइ थी
इस योजना का वित्त खर्च राज्य सरकार के फंड द्वारा किया जा रहा था और सन 2005 में इस योजना का नाम राष्ट्रीय रोज़गार ग्रामीण अधिनियम रखा गया था लेकिन अब इस का नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोज़गार अधिनियम है
इस योजना के तहत गाँव के अकुशल व्यक्ति और दिहाड़ी मज़दूरों को उनके जीवन को सरल करने के लिए बनाया गया है ताक़ि उनका जीवन कुशल मंगल रहे।

रोज़गार हमी योजना 2021

रोज़गार हमी योजना महाराष्ट्र का उद्देश्य ये है कि जो व्यक्ति दिहाड़ी मजदुर हैं जिनके पास किसी भी प्रकार का कोई कौशल नहीं है और न ही कोई स्थाई नौकरी है जो उसे कर सके एसे नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना जॉब कार्ड दिया जा रहा है
Rojgar Hami Yojana Job Card 2021 के तहत प्रति वर्ष कम से कम 100 दिन का रोज़गार की गारंटी सरकार देती है
रोजगार हमी योजना का प्रमुख उद्देश्य यही है कि कौशलहीन व्यक्ति जो छोटे से गाँव से आते हैं या फिर अनुसूचित जाती/अनुसूचित जनजाति से हैं एसे लोगों को कम से कम एक वर्ष में 100 दिनो की नौकरी मिल सके ताक़ि उनको जीवन यापन करने में आत्मनिर्भरता महसूस हो।

Mahatma Gandhi Rojgar Hami Yojana का लाभ

मनरेगा रोजगार हमी योजना का लाभ महाराष्ट्र के कोई भी व्यक्ति उठा सकता है इस योजना के तहत नौकरी पाने के जिनके पास किसी भी तरह की कौशल या प्रशिक्षण या फिर डिग्री नहीं है वह भी हमी योजना के तहत नौकरी पा सकते हैं रोजगार हमी योजना महाराष्ट्र के तहत अगर किसी व्यक्ति के मनरेगा कार्ड बन चुका है

एसे व्यक्तियों के लिए सरकार प्रति वर्ष कम से कम 100 दिनों के रोज़गार की गारंटी देती है इस योजना का उद्देश्य ही ये बनाया गया है की महाराष्ट्र में जिनके पास कोई डिग्री नहीं है उनको भी सरकार नौकरी देगी ताकि वो आत्मनिर्भर बन सके और अपने दम पर जीवन यापन करे।

रोजगार हमी योजना मराठी 

यदि आप रोजगार हमी योजना मराठी में जानना चाहते हैं तो राज्य सरकार के अधिकारीक वेबसाइट पर जाकर रोजगार हमी योजना माहिती PDF डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इस लिंक पर क्लिक कर के भी हैं हमी योजना के बारे में पूरी डिटेल मैं जानकारी प्राप्त  हैं। 

Rojgar Hami Yojana Maharashtra के तहत मिलने वाला रोजगार 

रोजगार हमी योजना फळबाग लागवड बागबानी करना और वृक्ष रोपण कराना 

रोजगार गारंटी योजना के तहत चल रहे अधूरा कामों को पूरा करना 

भूजल स्तर में वृद्धि करने के लिए पानी का संरक्षण करना और पानी के भंडार को निर्माण करना 

फसल सिंचाई वाली नहर नालियों का निर्माण करना 

तालाब/नदी/नाला/से कीचड़ निकालना और सफाई कराना 

Indra awas yojana के तहत निर्माण होने वाले मकानों को निर्माण कराना

कुत्ता पालन/बकरा पालन/और मवेशी पालन करने तथा चारा जैसे घास आदि का उपलध करवाना। 

घर में बच्चो को देख भाल करना 

सिंचाई करने के लिए नहरों कि खुदाई करना 

किसी भी तरह के निर्माण कार्यों के ईंट/पत्थर/और सीमेंट इत्त्यादि ढोना   

Rojgar Hami Yojana: New Job Card Apply Online Maharashtra

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट महाराष्ट्र 

Rojgar Hami Yojana List 2021 का चेक करने के लिए सबसे पहले इस वेबसाइट  पर क्लिक करें और क्लिक करते ही   विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखने लगेगा उसमें से आपको Reports पर क्लिक कर देना है 

 दूसरा पेज खुल जायेगा उसमें जिस वर्ष का जॉब लिस्ट देखना चाहते हैं  उस राज्य का नाम सलेक्ट कर लेना है राज्य सेलेक्ट करते ही एक फॉर्म ओपन होगा उसमें Beneficiary details पर  जाकर job card पर  क्लिक कर देना है 

 आपके डिस्प्ले पर राज्य्वार रोजगार हमी योजना जॉब कार्ड लिस्ट दिखने लगेगा अगर आप चाहें तो पंचयात या ब्लॉक का भी रोजगार हमी योजना महाराष्ट्र यादि चेक कर सकते  हैं। 

Job Card Number Search

अपना जॉब कार्ड नंबर ढूंढने के लिए इस वेबसाइट पर जाएँ https://nrega.nic.in/  और जॉब कार्ड के ऊपर क्लिक कर दें आप किस स्टेट से हैं और कौन से वर्ष में देखना हैं वो सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद आपके  राज्य्वार जॉब कार्ड लिस्ट फिर आप किस राज्य  वो सेलेक्ट कर लेना है फिर अपना जिला ब्लॉक पंचायत को सेलेक्ट कर लेना है पंचायत सेलेक्ट करते ही  पंचायत के सारे व्यक्तियों का कार्ड नंबर दिखने लग जायेगा उसमें आप अपना जॉब कार्ड नंबर भी देख सकते हैं। 

Rojgar Hami Yojana Maharashtra 2021 Registration

Maharashtra Rojgar Hami Yojana Online Registration करने के लिए रोजगार हमी योजना वेबसाइट पर क्लिक कर के हमी योजना के फॉर्म खोल लेना है और बताये गए साडी जानकारी जैसे की नाम , राज्य, जिल्हा तालुका, गांव ,पिन कोड , लिंग, मोबाइल नंबर, आदि ये सब अच्छे से फॉर्म में भर कर रजिस्टर पर क्लिक कर देना है इस प्रकार से हमी योजना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

Job Card Online Registration

दोस्तों बताना चाहूंगा की Job Card Online Registration 2021 में करने के लिए हर एक राज्य का एक ही प्रक्रिया है रजिस्ट्रेशन करने के लिए चाहे Nrega Job Card Online Registration Up/rajasthan/Bihar/Jharkhand/Maharashtra/Odisha या फिर चाहे कहीं का भी हो केवल अपना राज्य सेलेक्ट करके नीचे बताये गए दिशा निर्देश को पालन कर के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Rojgar Hami Yojana

New Job Card Apply Online Maharashtra 

रोजगार हमी योजना जॉब कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए चार भागों में फॉर्म को भरना होगा 

1 ऑफिसियल वेबसाइट https://nrega.nic.in/Netnrega/Homepanch.aspx पर चले जाना है और Gram Panchayats पर क्लिक कर देना है फिर दूसरा पेज खुलेगा उसमें Data Entry पर क्लिक कर के अपना राज्य मतलब कि महाराष्ट्र में नई जॉब कार्ड बनाना चाहते हैं तो Maharashtra को सेलेक्ट कर लेना है राज्य सेलेक्ट करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा उसमें Financial year, District, Block, Panchayat, User Id, और  Password डालकर Login पर क्लिक कर देना है लॉगिन करते ही Gram panchayats data entry का पेज ओपन हो जायेगा 

फिर Registration & Job Card के ऊपर क्लिक करके Note link with Bpl Data को सेलेक्ट कर लेना है एक नया फॉर्म खुलेगा उसको भर देना है जैसे गांव ,पिता/पति का नाम , माकान संख्या , पंजीकरण कि तारीख , बी पी एल परिवार है Yes/No करके परिवार के मुखिया का नाम , पहचान पत्र संख्यां , SC/St/OBC आदि ये साडी चीज़ें फॉर्म में भर देने के बाद  

आवेदक का नाम , लिंग , आयु , विकलांग , परिवार के मुखिया के साथ सम्बन्ध ,ये साडी चीज़ें भर कर Save बटन पर क्लिक कर देना है 

सेव करते ही दूसरा पेज में रिकॉर्ड सेव का मैसेज दिखेगा उसमें रजिस्ट्रेशन क्रमांक भी दया रहेगा उसको कॉपी कर के अपने पास सुरक्षित रख लेना है 

फिर उस मैसेज को दिखने के बाद upload family कर देना है और upload आवेदक का फोटे कर देना है और Save Photo पर क्लिक कर देना है 

फोटो अपलोड करने के बाद डिस्प्ले के दाएं तरफ ऊपर के भाग में Home ऑप्शन पर क्लिक कर के फिर से MGNAREGA Portal पर वापस चले आना है

2   और Registration & Job Card पर क्लिक कर करके Uid ,Adhar , Enrollment के विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है 

दूसरा पेज खुलेगा उसमें अपना गांव और रजिस्ट्रेशन नंबर जो दिया गया था उसको सेलेक्ट कर लेना है 

दूसरा फॉर्म खुलेगा उसको अच्छे से भर कर Update पर क्लिक कर देना है 

3  फिर से Back पर क्लीक करके मनरेगा के पेज पर चले जाना है और फिर से Registration & Job Card पर जाकर Verification & Job Card को सेलेक्ट कर लेना है फिर से एक फॉर्म खुलेगा उसमें गांव सेलेक्ट कर के दिए गए सभी जानकर को भर कर Save कर देना है डिस्प्ले पर एक पॉपअप का मैसेज दिखेगा उसमें Job Card Number आवेदक के लिए इशू कर दिया जायेगा  

4  उसके बाद फिर से मनरेगा के होम पेज पर चले जान है और Applicants Account Details पर जाकर जिस प्रकार के बैंक में आवेदक का बैंक खता है उसको सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद आवेदक का बैंक विवरण भरने का फॉर्म खुल जायेगा उसमें बैंक डिटेल्स आवेदक को भर देना है और अपडेट बटन पर क्लिक कर देना है इस प्रकार से Job Card Online Apply करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।